(यूएनएन) नई दिल्ली :- एनडीए में सहयोगी दलों की नाराजगी का हाल यह है कि एक तरफ जहां भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी गाजीपुर और वाराणसी में थे तो वहीं उनकी सहयोगी पार्टी अपना दल(एस) कि नेता अनुप्रिया पटेल पीएम के कार्यक्रम के बहिष्कार के बाद आज गाजीपुर और वाराणसी का कार्यक्रम छोड़ करअपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में थीं। वहां, कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया ने कहा कि सीटों की लड़ाई नहीं है, हमने अपनी बात रख दी है आशा है केंद्रीय नेतृत्व जल्द समाधान करेगा। शहर के एक निजी स्कूल में रोटरी के कार्यक्रम में पहुंचीं अनुप्रिया ने मंच से संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को पहचान दिलाई है. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष के समक्ष जो भी मसला है उसको विस्तारपूर्वक रख चुके हैं।
इससे ज्यादा मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं। उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय नेतृत्व से इतनी उम्मीद करते हैं कि समस्या जो है उसको जल्द से जल्द सुलझाया जाए। सीटों का कोई मसला नहीं है, हमारी जो समस्या है, उत्तर प्रदेश भाजपा से है। इस बात को हमने स्पष्ट रूप से रख दिया है, अच्छे की ही उम्मीद करनी चाहिए। अपना दल (सोनेलाल) के प्रमुख आशीष पटेल ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल इस पार्टी की वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री की लोकसभा सीट वाराणसी से चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और वही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अगले आम चुनावों में वाराणसी सहित 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की उनकी पार्टी की योजना को लेकर मीडिया में आई खबरों का खंडन करते हुए पटेल ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पटेल ने कहा, मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि अपना दल वर्ष 2019 के आम चुनावों में वाराणसी सहित लोकसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है। ऐसी कोई योजना नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और हम वाराणसी सीट पर उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे।
हमारा खिलाड़ी हमारा गौरव के तर्ज पर तिरंगे के साथ रवाना होगी गोंडा टीम
गोण्डा ! लखनऊ के चौक स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 अगस्त को आयोजित हो रही फर्स्ट सेंट्रल जोनल सब जूनियर, जूनियर, जूनियर कैडेट व सीनियर बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु जनपद गोंडा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में देवेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, अरुण चंद्र नागर, व सचिव प्रत्यूष राज सम्मिलित रहे ।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि सब जूनियर बालक भार वर्ग में पुष्कर, आदित्य दीप पांडे, रणवीर सिंह, मृत्युंजय शुक्ला, अनमोल शुक्ला, श्लोक मिश्रा, आयुष्मान चतुर्वेदी, निर्भय, नवलसिंह, अभिराज सिंह, हर्षित चौधरी, यशवर्धन, शिवांश मिश्रा, कुंवर कुंज, पुष्पेंद्र, वैभव द्विवेदी, अभिजीत राज, उत्कर्ष सिंह का चयन किया गया सब जूनियर बालिका वर्ग – में अंशिका मौर्य, सृष्टि द्विवेदी, वान्या पांडे, निष्ठा द्विवेदी चयनित हुई।
जूनियर बालक वर्ग में संजय कुमार,
आलोक मिश्रा, अंश सिंह, अभिरल चतुर्वेदी, पियूष राजभर चयनित हुए वहीं बालिका वर्ग में प्रेरणा मिश्रा, आंचल मौर्य, अंशिका वर्मा, वैष्णवी चतुर्वेदी, पलक तिवारी, जिया सिंह, नैना सिंह, महक मौर्य का चयन किया गया l
कैडेट बालक वर्ग में निखिल गुप्ता, आशुतोष पांडे, राज प्रताप सिंह, विशाल सिंह, अयान खान, उमंग राजभर, मनीष दिवाकर, आयुष राजभर, देवांश मिश्रा, विशाल तिवारी, कुणाल तिवारी, सार्थक मिश्रा, अभिनव सिंह का चयन किया गया वहीं बालिका वर्ग में काजल मिश्रा, आस्था तिवारी, अनन्या सिंह, स्नेह मिश्रा, श्रेया सिंह चयनित हुई l
सीनियर बालक वर्ग में मृत्युंजय सोनी, वागर्थ वत्सल, श्रवण चतुर्वेदी व बालिका वर्ग में महिमा का चयन किया गया l
उक्त चयनित टीम का कोच संदीप चौहान व मैनेजर पियूष को बनाया गया l समस्त चयनित खिलाड़ियों को गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल प्रेमियों व साथी खिलाड़ियों ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी l
You must be logged in to post a comment.