एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सराहनीय कार्यो के लिए मिला प्रतिष्ठित पुरुस्कार
मुंबई (महाराष्ट्र) ! फिल्म एवं टीवी कलाकार लिटिल स्टार भौत्तिक को दादासाहेब फाल्के फैशन एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया ।
मुंबई के पांच सितारा होटल सहारा स्टार में आयोजित भव्य समारोह में बाल कलाकार भौत्तिक को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गयी।
एनिग्मा इवेंट मेनेजमेंट के सीईओ एवं अवार्ड ओर्गनइजिंग समिति के प्रमुख दीपक चतुर्वेदी ने बताया की फाल्के अवार्ड सलेक्शन कमेटी ने फिल्म एवं टीवी कलाकार लिटिल स्टार भौत्तिक को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट केटेगरी में चयनित किया गया था
फाल्के फैशन एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2021 का भव्य आयोजन मायानगरी मुंबई के होटल सहारा स्टार में किया गया उन्होंने बताया की अवार्ड समारोह के साथ रनवे फैशन शो, फैशन कैलेंडर एवं म्यूजिक एल्बम पोस्टर भी लॉन्च किये गए ।
सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर एवं स्नेहा’ज़ फैशन ऍन फ्यूज़न की डायरेक्टर स्नेहा गोगोई जानकारी देते हुए कहा की अवार्ड्स के लिए हमें विभिन्न श्रेणियों में बहुत से आवेदन मिले, सलेक्शन कमेटी की और से सुझाएँ और चयनित नामों में कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज शामिल थे।
ज्यूरी ने लिटिल स्टार भौत्तिक को मनोरंजन जगत में अपनी कला प्रतिभा से बेहतरीन योगदान देने पर इस प्रतिष्ठित पुरुस्कार से नवाजा गया।
प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर लिटिल स्टार भौत्तिक ने अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा कि मुझे इससे पहले कई नामचीन अवार्ड और रिवॉर्ड मिलते रहे है पर दादासाहेब फाल्के अवार्ड मेरे लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात हैं।
ये बेहद गौरवान्वित महसूस करने वाला पल है इसके लिए मैं भगवान के साथ आयोजक एवं ज्यूरी का तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ, लिटिल स्टार इन दिनों अपनी फिल्म बच्चा गैंग की शूटिंग में व्यस्त है। इसके अलावा और भी कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।
हाल ही में लिटिल स्टार को उनके सराहनीय कार्यो के लिए ग्लोबल अचीवर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।
भौत्तिक इससे पूर्व हॉलीवुड प्रोजेक्ट सहित कई टीवी फिल्म्स सीरियल और विज्ञापनों में नजर आ चुके है ज़ी टीवी के डेली शो अपना टाइम भी आएगा में उनका किरदार बहुत पसंद किया गया। भौत्तिक को उनकी अदाकारी के लिए अनेको सम्मान मिल चुके है जिसमे बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट 2020 का भी पुरूस्कार भी शामिल है। पेंडेमिक माहौल को देखते हुए समारोह में सरकार की कोविड गॉइडलाइन का पूरा धयान रखा गया और मेहमानों की संख्या सीमित रखी गयी ।