बिहार राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य भर में प्रधानाध्यपक पद के रिक्त 6421 पदो के लिए आवेदन मागें है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मांगें गये इन आवदनों के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को विभाग के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन करना होगा।
बताया गया है कि इन पदो के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्ववद्यालय के कम से कम पचास प्रतिशत अंको के साथ बीएड, बीए एड, या फिर बीएससी एड की स्नात्कोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है तथा आवेदक ने शिक्षक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो। इन पदो के लिए वेतनमान की जानकारी मे बताया गया है कि प्रधानाध्यापक पद के लिए न्युनतम वेतनमान 35000 रूप्ये निर्धारित किया गया है। तथा आवेदकों की आयु 31 वर्ष से 47 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयेाजन किया जोयगा जिसमे उत्तीर्ण अभ्यर्थियो का ही चयन किया जायेगा। नियुक्ति के लिए किसी भी प्रकार के साक्षात्कार का आयोजन नही किया जायेगा
वही परीक्षा शुल्क की जानकारी मे बताया गया है कि सामान्य, अन्य पिछड वर्ग तथा राज्य से बाहर के आवदको के लिए आवेदन शुल्क 750 रूप्ये तथा महिलाए, एससी, एसटी तथा पीएच के लिए आवेदन शुल्क 200 रूप्ये निर्धारित किया गया है।
प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन 5 मार्च 2022 से आरम्भ हो रहा है जो 28 मार्च 2022 को समाप्त हो जायेगा। परीक्षा की तिथि शीघ्र ही घोषित की जायेगी। आरक्षण की जानकारी मे बताया गया है कि सामान्य वर्ग के लिए 2571, ईडब्लूएस 639, ओबीसी 769, ईबीसी 1157, एससी 1127, एसटी 66 तथा बीसी महिला के लिए 192 पद आरक्षित किये गये है। पद के लिए आवेदन तथा आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in का अवलोकन अवश्य करें।