गोंडा का ऐसा सरकारी अस्पताल जहां हर चीज के लिए देनी पड़ती है घूस
गोंडा ! जोली के बाबू ईश्वरशरण जिला चिकित्सालय में अशोक कुमार गुप्ता मुख्य नेत्र परीक्षण अधिकारी का 10 दिन पहले घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड होते देख नेत्र परीक्षण अधिकारी ने लौट आया था पैसा जिसकी शिकायत के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य महकमे ने बैठाई थी जांच जांच के नाम पर हुआ बड़ा खेल भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर मेहरबान हुआ स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर किया गया खेल सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अधिकारी ही लगा रहे पलीता स्वास्थ्य विभाग की जांच संदेह के घेरे में !
जब इस विषय पर श्रीमती इंदु बाला प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय गोंडा से बात की गई तो उनका कहना था नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया जिस से पैसे लिए गए थे वह उनका रिश्तेदार था और उधारी का लेनदेन किया जा रहा था जांच में सहयोग उन्होंने देर में किया अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिला चिकित्सालय में जगह-जगह दलालों की फौज लगी है गरीब लाचार लोगों से इलाज के नाम पर धन उगाही की जाती है कोई कठोर कार्रवाई ना होने से और घूस लेने पर पकड़े जाने पर किस तरीके से इन को क्लीन चिट दे दिया जाता है इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं और गोंडा में भ्रष्टाचार में पकड़े जाने पर उधारी चुकता आपसी लेनदेन और छुट्टा कराने का हवाला देकर के कैसे बचाया जा रहा है
You must be logged in to post a comment.