गोण्डा ! एटीएस लुटेरा ने लूट की कोशिश में सीसीटीवी पर टेप तो चिपका दिया लेकिन एटीएम लूटने में नाकामयाब रहा, अपनी नाकामयाबी से खीझे लुटेरे ने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की, शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है !
एटीएस लूट की नाकाम कोशिश की घटना नगर के एक्सिस बैंक के एटीएम की है ! एटीएम लूटने पहुंचा लुटेरा मोबाइल पर बात करते हुए एटीएम में घुसा और कुछ देर बाद जेब से टेप निकाल कर सीसीटीवी पर चिपका देता है और एटीएम से कैश निकालने की जुगत लगाता है !
मिली जानकारी के मुताबिक लुटेरा जब कैश निकालने में असफल रहता है तो एटीएम में जमकर तोड़फोड़ करता है ! बैंक प्रबंधन द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले के जांच की शुरूआत कर दी है !
You must be logged in to post a comment.