अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

बड़ी खबर : स्टार हॉस्पिटल पर लगा प्रशासन का ताला, मरीज की मौत मामले में हुई कार्यवाही

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने लगाया छ: माह प्रैक्टिस पर रोक

गोंडा। जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित पूर्व मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर विजय लक्ष्मी के स्टार हॉस्पिटल को न्यायालय के आदेश पर मंगलवार के सुबह करीब 11 बजे सील कर दिया गया।

यह कार्यवाही एक वर्ष पूर्व हुए एक डिलीवरी के मामले में मरीज के साथ की गई लापरवाही में जच्चा की जान चले जाने पर न्यायालय के द्वारा आदेश दिए जाने पर की गई है।

इस मामले में न्यायालय ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर सुनवाई करने के बाद जांच में शिकायत को सही पाए जानें पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को निर्देशित करते हुए नर्सिंग होम को सील कराने का आदेश पारित किया था। न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए जिलाधिकारी ने इसके लिए एक समिति का गठन किया था,जिसके द्वारा मंगलवार को यह कार्यवाही की गई है।

घटना एक वर्ष पूर्व की है जब बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट वाचाश्व मिश्रा की पत्नी स्टार हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी, जहां उनको एक बेटी अपरेशन के द्वारा हुई,इसी बीच जच्चा की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें डॉक्टर ओ एन पांडे के यहां रेफर कर दिया गया जहां जच्चा की मौत हो गई।इस मामले में सी एम ओ से शिकायत की गई तो कोई कार्यवाही नहीं हुई, थक हर कर शिकायत कर्ता न्यायालय की शरण में गया जहां 156/3 के अंतर्गत सुनवाई शुरू हो गई। मुकदमा के दौरान न्यायालय ने हॉस्पिटल को दोषी पाया और उसके विरुद्ध आदेश पारित कर दिया। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा छ: माह के लिए प्रैक्टिस पर रोक के आदेश के अनुमोदन में एक समिति गठित कर कार्यवाही के लिए आदेश कर दिया।

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता,डॉक्टर ए पी सिंह, ए सी एम ओ डॉक्टर टी पी जैसवाल,डी वाई सी एम ओ गोंडा सी ओ सिटी वी पुलिस बल की मौजूदगी में स्टार हॉस्पिटल & मैटरनिटी सेंटर को सील कर।दिया गया। हॉस्पिटल में नोटिस को चस्पा कर।दिया गया कि इस हॉस्पिटल में छ: माह के लिए किसी भी प्रकार की स्वास्थ सेवाओं पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश एवम न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी गई है।

इस बारे में ए सी एम ओ डॉक्टर टी पी जैसवाल ने बताया की न्यायालय के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है,हॉस्पिटल को सील कर।दिया गया है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: