गोंडा ! संयुक्त निदेशक कार्यालय गोंडा में राजकीय आईटीआई एवं निजी आईटीआई की बैठक किया गया संयुक्त निदेशक. आर के मिश्रा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया और समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया प्रवेश प्रक्रिया के लिए आईटीआई चलो अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करने का कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया।
संयुक्त निदेशक के द्वारा निर्देश दिया गया कि घर-घर झंडा कार्यक्रम को संचालित कर बच्चों को प्रोत्साहित करके घर-घर झंडा कार्यक्रम संचालित किया जाए। राजकीय एवं निजी आईटीआई को निर्देश दिया गया कि वह इंटर कॉलेज और गांव में जाकर बच्चों को आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करें। संयुक्त निदेशक के द्वारा समस्त निजी आईटीआई तथा राजकीय आईटीआई की समस्याओं को सुना गया व उनको आगे प्रेषित करने का उनसे आश्वासन मिला।
बैठक में आए हुए सभी प्रतिभागियों को संयुक्त निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापित किया बैठक में राजकीय आईटीआई गोंडा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, प्रदीप अग्निहोत्री प्रधानाचार्य बहराइच, गोविंद कुमार प्रधानाचार्य बलरामपुर, राजकुमार प्रधानाचार्य श्रावस्ती, फोरमैन आर हसन राजकीय आईटीआई गोंडा, राजीव पांडे डीपी आईटीआई, हरीश कुमार पटेल श्री मां आईटीआई, हरीश गुप्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय विष्णुपुरी कॉलोनी गोंडा, योगेंद्र सैनी मॉडर्न आईटीआई, संत कुमार एनएमआईटीआई, बीएन सिंह साहब राम सिंह आईटीआई, संतोष कुमार सिंह सविता आईटीआई, आशुतोष श्रीवास्तव गया प्रसाद आईटीआई, नरेंद्र यादव केवड़ा देवी आईटीआई, उपेंद्र सिंह जनक्रांति आईटीआई, अभिषेक द्विवेदी लोकसेवा आईटीआई, विनय त्रिपाठी आरबीटीएम आईटीआई, अभिषेक सिंह ठाकुर दिलीप सिंह आईटीआई, हनुमंत लाल पांडे दीनदयाल आईटीआई, महेश्वर प्रताप सिंह जगदंबा शरण सिंह आईटीआई बैठक में मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.