अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

डंफर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, एक घायल लखनऊ रिफर

अंबेडकर चौराहे पर हुई दर्दनाक घटना

गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित अंबेडकर चौराहे पर शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे बाइक पर सवार दो युवकों को एक मोरंग से लदे डंफर ने रौंद डाला।इस घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत के चलते उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया है।

दोपहर करीब एक बजे अतुल शुक्ला 25 पुत्र दिनेश शुक्ला उर्फ नन्हे निवासी मोकल पुर मजरा पुरैनिया कोतवाली नगर एवम अंकित तिवारी 26 पुत्र कौशल तिवारी निवासी अंबेडकर चौराहा सिविल लाइन कोतवाली नगर अपनी पर्दा पर्दा घर नामक दुकान से शहर की तरफ आ रहे थे,तभी बालपुर की तरफ से शहर आ रहे एक मोरंग लदे डंफर ने मोड़ने के दौरान बाइक पर चढ़ा दिया,इससे अतुल शुक्ला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही अंकित तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

घटना में डंफर वा उसके चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में लगी हुई थी

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: