गोंडा। गोरखपुर से देहरादून को जा रही,दून एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15006 प्लेटफार्म संख्या 2 पर 05:12 बजे खड़ी थी,जब ट्रेन चलने लगी तभी एक महिला यात्री अर्पणा मिश्रा पत्नी बी पी मिश्रा 36 वर्ष बेलवा पदुम थाना पयाग पुर जिला बहराइच ट्रेन से उतरने लगी,अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अंदर प्लेटफार्म के नीचे गिर कर घायल हो गई।
ट्रेन के गार्ड के द्वारा हैंड ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका आर पी एफ सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद खालिद ने उक्त महिला को बाहर निकाला तब कही जाकर 05:20 बजे ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई। घटना के समय डिप्टी एस एस कमर्शियल गोंडा मोहम्मद शमीम,डिप्टी एस एस ऑपरेटर गोंडा एन के सिंह भी मौजूद थे।
आर पी एफ के द्वारा घायल महिला को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया,घायल महिला को जिला अस्पताल में भरी कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
गोंडा । राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश, दिनेश प्रताप सिंह दोपहर करीब 2 बजे अपने तय कार्यक्रम के अनुशार बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा,प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को बुकें भेंट कर उनका स्वागत किया।
स्वागत,औपचारिकता के उपरांत मंत्री सीधे इमरजेंसी रूम में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बच्चे के इलाज के लिए आए राधे श्याम से जानकारी ली, उन्होंने पूंछा की वह।क्यों आया है,इस पर राधेश्याम ने बताया कि उसका बेटा बार बार बेहोश हो जाता है कुछ खाता पीता नही है,इसलिए दिखाने लाए है। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक कंवल किशोर गुप्ता से बच्चे की समस्या के बारे में पूंछा और बेहतर इलाज किए जाने को कहा।
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह इसके पश्चात इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा वार्ड, सर्जिकल वार्ड, स्टाफ रूम, पीकू वार्ड, आर्थो वार्ड का निरीक्षण कर वापस हो गए। अस्पताल आए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से अस्पताल आउट सोर्सिंग कर्मचारी विगत 5 माह से वेतन न मिलने को लेकर बातचीत करना चाहते थे लेकिन उन्हें मौका नही मिल सका।दूसरी।ओर पत्रकारों को यह उम्मेद थी कि वह बातचीत करेंगे किंतु निरीक्षण के पश्चात वह फौरन ही बाहर निकल कर चले गए।
अस्पताल के निरीक्षण का यह कार्यक्रम औपचारिक ही रहा।न ही किसी ने कोई शिकायत की और न ही किसी तरह की कमी उन्हे नजर आई।अस्पताल को क्लीन एंड नीट बना कर रखा गया था,जिसे देख कर वह संतुष्ट नजर आए।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सी एम ओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, ए सी एम ओ डॉक्टर टी पी जैसवाल, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला, फोरेंसेसिक एक्सपर्ट डॉक्टर कुलदीप पांडे, अस्पताल मैनेजर माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, कोविड अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार,चीफ फरमासिष्ट डॉक्टर जियाउर्रहमान, मैटर्न दिनेश मिश्रा,इलेक्ट्रीशियन।इस्लाम खान, सहित स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.