अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

दून एक्सप्रेस से गिर कर महिला हुई घायल, आर पी एफ ने बचाई जान, जिला अस्पताल में कराया भर्ती

गोंडा। गोरखपुर से देहरादून को जा रही,दून एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15006 प्लेटफार्म संख्या 2 पर 05:12 बजे खड़ी थी,जब ट्रेन चलने लगी तभी एक महिला यात्री अर्पणा मिश्रा पत्नी बी पी मिश्रा 36 वर्ष बेलवा पदुम थाना पयाग पुर जिला बहराइच ट्रेन से उतरने लगी,अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अंदर प्लेटफार्म के नीचे गिर कर घायल हो गई।

ट्रेन के गार्ड के द्वारा हैंड ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका आर पी एफ सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद खालिद ने उक्त महिला को बाहर निकाला तब कही जाकर 05:20 बजे ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई। घटना के समय डिप्टी एस एस कमर्शियल गोंडा मोहम्मद शमीम,डिप्टी एस एस ऑपरेटर गोंडा एन के सिंह भी मौजूद थे।

आर पी एफ के द्वारा घायल महिला को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया,घायल महिला को जिला अस्पताल में भरी कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: