रेल पटरी किनारे मिला घायल युवक
अपराध को दुर्घटना बनाने की पुलिस चल रही चाल
गोंडा । थाना नवाब गंज के कटरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर के रहने वाले एक 29 वर्षीय युवक के दोनो हाथ रंजिशन काट डाले गए,जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही है।
घटना बीती रात्रि करीब 11 बजे कटरा शिवदयाल गंज चौकी क्षेत्र की है। जहां कुछ व्यक्तियों ने रंजिशन रमन पुरवा हरि गांव सीतापुर निवासी राजेश कुमार के दोनो हाथ बांके से काट कर अलग कर दिए, दर्द से बिलबिला रहे राजेश को लोगो ने जबरन गाड़ी में बैठा कर रेलवे फाटक के करीब एक गड्ढे में ढकेल दिया और फरार हो गए। पुलिस इस मामले को दुर्घटना बता रही है। जबकि घायल राजेश अपने साथ हुए इस जघन्य वारदात की गवाही देते हुए बता रहा है कि उसका दोनो हाथ बांके से काट कर अलग कर दिया गया।दर्द से तड़पते राजेश का यह कहना था कि वह उस व्यक्ति का घर जानता है जिसने उसके दोनो हाथ काटे हैं लेकिन वह अपराध करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं जानता।
इस घटना के संबंध में नवाब गंज के थाना अध्यक्ष से जब उनके सी यू जी पर संपर्क किया गया तो फोन नही उठा। चूंकि घटना के बारे में बार बार रेलवे लाइन के किनारे की चर्चा सामने आ रही थी तो जब रेलवे जी आर पी इंचार्ज महेंद्र कुमार से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि कटरा शिव दयाल गंज चौकी इंचार्ज के द्वारा उन्हे जानकारी मिली की एक व्यक्ति नवाब गंज कटरा फाटक के पास रेलवे लाइन से करीब 20 फिट की दूरी पर एक गड्ढे में घायल अवस्था में पड़ा है जो की संभावना है कि वह रेल से कट कर घायल हो गया हो।लेकिन जब हमने उसकी पड़ताल कराई तो वह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर की घटना है। इस मामले में नवाब गंज पुलिस के द्वारा ही लिखा पढ़ी की गई है।
इस तरह इस जघन्य अपराध की घटना को सीमा क्षेत्र के विवाद में दिखा कर अपराध को दुर्घटना बनाए जाने की खबर सामने निकल कर आ रही है।
घायल राजेश इस घटना को लेकर भारी सदमे में है।वह अपने साथ हुए इस घटना को लेकर कोई भी बात सही से बताने की स्थिति में दिखाई नही पड़ता। वह रह रह कर सिर्फ एक ही बात कहता है कि उसके दोनो हाथो की पट्टी को खोल दिया जाए। उसे बहुत देर तक कुरेदने पर उसने अपना नाम बताया और बताया की वह रेलवे से नही कटा है उसके दोनो हाथ बांके से कटे गए हैं।
वहीं रेल कर्मी एवम स्थानीय लोगो के अनुसार ,आवारा कुत्ते युवक राजेश के हाथों को रात भर,भौंकते आपस में लड़ते हुए नोचते रहे।वह रात भर लोगों को गड्ढे से मदद के लिए आवाज लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी पुकार नही सुनी।हैरानी की बात तो यह है कि घायल राजेश जिस जगह दर्द से तड़पता पुकार लगा रहा था वहां से चंद कदम की दूरी पर रेलवे फाटक मौजूद था लेकिन मदद के लिए कोई नही पहुंचा।सुबह रेलवे के गेट मैन ने उसे घायल पड़े देखा । सूचना पर डायल 112 ने एंबुलेंस के द्वारा उसे सी एच सी पहुंचाया,जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। नवाब गंज थाना अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु फोन नही उठा,कभी व्यस्त कभी पहुंच से बाहर कभी ऑफ रहा।
You must be logged in to post a comment.