गोंडा। अंबेडकर चौराहे से गायब हुई एक पत्रकार की काले रंग की स्प्लेंडर सुपर मोटरसाइकिल को एक घंटे के अंदर वापस दिलाने में सफलता हासिल कर सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज ने पुलिसिंग की एक मिशाल कायम की है।
घटनानुशार दोपहर करीब 2 बजे पत्रकार इकबाल अहमद शाह कचहरी से लौट कर अंबेडकर चौराहे पर गाड़ी खड़ी कर एक दुकान पर गए थे इसी बीच जब वह वापस लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सुपर रंग काला U P 43,A C 5066 अपनी जगह दिखाई नही दी। वह कुछ देर वहीं खड़े रहे तो देखा कि एक अन्य काले रंग की स्प्लेंडर सुपर U P 40 AN 4779 वहां खड़ी थी,काफी देर इंतजार करने के पश्चात जब कोई उस गाड़ी को नहीं ले गया तो इकबाल ने गाड़ी उठाई और उसे लेकर सिविल लाइन चौकी पहुंच गए,जहां उन्होंने इंचार्ज वीरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव को सारी घटना विस्तार से बताया,एक प्रार्थना पत्र भी दिया।
इस पर चौकी इंचार्ज ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गाड़ी का नंबर रजिस्ट्रेशन पता किया तो पता चला की जो गाड़ी पत्रकार के पास है वह बेहराइच मे किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है जिसका नाम स्वाती है। संबंधित के बारे में सारी जानकारी हासिल कर उन्होंने बहराइच सूचना भेज दिया। आधे घंटे के बाद बहराइच पुलिस ने संबंधित के गांव का पता लगा कर घर वालो को सूचना भेज दी।थोड़ी ही देर बाद गोंडा रोजवुड स्कूल में तैनात शिक्षक अमित कुमार ने चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रकाश को फोन पर बताया कि गाड़ी भूलवश बदल गई है जो गाड़ी उनके पास है वह भी स्प्लेंडर सुपर है जिस पर एडवोकेट वा पत्रकार लिखा है।गाड़ी की पुष्टि होते ही इंचार्ज ने अमित को फौरन ही गाड़ी को चौकी सिविल लाइन लाने को कहा। थोड़ी ही देर बाद गाड़ी चौकी पर हाजिर हो गई और पत्रकार इकबाल अहमद शाह को उनकी मोटर साइकिल एक घंटे के अंदर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की सूझ बूझ से वापस प्राप्त हो गई। दोनो गाडियों को चौकी इंचार्ज ने कागजात जांच के उपरांत एक दूसरे के सुपुर्द करते हुए घटना का पटाक्षेप कर दिया।
मोटरसाइकिल मिलते ही दोनो लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।दोनो वाहन स्वामियों ने चौकी इंचार्जन लाइन की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।
You must be logged in to post a comment.