उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

नेत्र विभाग का खुला ताला, डॉ जयगोविंद ने संभाला कार्यभार

ओ पी डी का संचालन प्रारंभ, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद हुई तैनाती

गोंडा। जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जय गोविंद की तैनाती मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा कर दी गई है।

बीते मंगलवार के दिन से डॉक्टर जय गोविंद ने मरीजों को देखना शुरू कर दिया है। डॉक्टर जय गोविंद ने मुलाकात के दौरान बताया कि अब वह मरीजों के लिए चिकित्सालय में उपलब्ध रहेंगे।ऑपरेशन किए जाने के संबंध में उन्होंने बताया की उनके द्वारा नियमित रूप से नेत्र सर्जरी भी की जाएगी लेकिन अभी इस बारे में ऊपर से कोई आदेश नहीं है,उन्हे सिर्फ मरीजों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तैनात किया गया है।

डॉक्टर जय गोविंद नेत्र सर्जन के साथ साथ जिलें के डिप्टी सी एम ओ भी है।स्वास्थ मंत्री के निर्देश पर सी एम ओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने उन्हें जनहित में जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में कार्य के लिए तैनात किया है।

इस बारे में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला का कहना है कि डॉक्टर जय गोविंद को अभी सिर्फ वैकल्पिक रूप से तैनाती दी गई है।अस्पताल का नेत्र विभाग बंद था मरीज सफर कर रहे थे जब मंत्री तक यह बात गई तो उन्होंने जनहित में उपलब्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जय गोविंद को चिकित्सालय में कार्य के लिए सी एम ओ को निर्देश दिए थे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर जय गोविंद डिप्टी सी एम ओ भी है जिनका कार्य यहां कार्यालय पर भी रहता है इसलिए उनकी जरूरत यहां भी है। मंत्री के निर्देशानुसार उन्हे चिकित्सालय में तैनात किया गया है । लेकिन यह वैकल्पिक व्यवस्था जनहित के कार्यों को ध्यान में रख कर की गई है।अभी वह सिर्फ मरीजों को देखेंगे आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन भी करेंगे किंतु उन्हें अभी मरीजों को देखने के लिए ही नियुक्त किया गया है। मरीज सफर न करें यह पहली प्राथमिकता है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: