काठमांडू (नेपाल)। नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक क्षेत्र मे रह रहे पाकिस्तानी खुफिया ऐजेन्सी आईएसआइ्र्र के एक एजेन्ट की अज्ञात हमलावरों द्वारा दर्जनों गोलियां मार कर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है एजेन्ट आईएसआई के अलावा मुम्बइ धमाकों के मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम के लिए भी काम करता था। हत्या की पूरी वारदात उसके घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी थी जिसके आधार पर पुलिस घटना की जांच करने में जुट गयी है।
घटना काठमांडू के कोठाटार क्षेत्र की है। मिल रही जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए काम करने वाले एजेन्ट लाल मोहम्मद की उस समय अज्ञात हमलावरो ने गोलिया मार कर हत्या कर दी जब वह कहीं बाहर से आकर गाडी खडी कर घर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है लाल मोहम्मद जैसे ही गाडी से बाहर निकला पहले से ही घात लगाये हमलावरों ने उस पर ताबडतोड गोलियों की बौछार कर दी।
हमले से बचने के लिए लाल मोहम्मद अपनी ही गाडी के पीछे छिप गया लेकिन जैसे ही घर में घुसने के लिए दौड लगायी हमलावरों ने उस पर फिर से फायर झोक दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है लाल मोहम्मद अपने एक दूसरे नाम मोहम्मद दर्जी के नाम से काठमांडू में रह रहा था।
मिल रही जानकारी के अनुसार लाल मोहम्मद आईएसआई के लिए तो काम करता ही था वह भारत में दाउद इब्राहिम के लिए भी काम करता था, उसके लिए वह भारत मे जाली नोटो की आपूति करने के अलावा उसके भारत म ेचल रहे सभी धंधो को संभालने मे उसकी मदद भी करता था
You must be logged in to post a comment.