गोरखपुर। वैसे तो पुलिस की अपराधियों से प्रेम ओर उन्हे सरंाक्षण देने के कारनामें यदा कदा सामने आते ही रहते है लेकिन पुलिस इस हद तक गिर जायेगी किसी ने सोचा भी नही होगा,हुआ यूं कि एक बुजूर्ग महिला से सामूहिक दुष्कर्म और लूट की घटना को पुलिस ने मात्र चोरी में बदल कर आरोपियों को जेल भेज दिया। मामला उच्चधिकारियों के सज्ञान मे आने पर जब पुलिस कर्मियों को फटकार पडी तब जाकर सामूहिक दूष्कर्म का मामला बढाया गया। इस मामले मे सबसे खास बात तो यह हे कि हैरान करने वाली यह घटना कही और की नही बल्कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की है।
मिल रही जानकारी के अनुसार घटना गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है विगत सोमवार को घटी इस घटना मे ंएक सत्तर वर्षीय वृद्वा अपने घर के बाहर सो रही थी, रात में ही गावं के दो युवकों ने घर मे घुसकर वृद्वा के साथ न केवल सामूहिक दूष्कर्म की घटना को अंजाम दिया बल्कि वहां रखे हजारो रूप्ये तथा कुछ आभूषण भी लेकर फरार हो गये। बुजूर्ग महिला के शोर मचाने पर एकत्र. हुए ग्रामीणो ने पुलिस को घटना कीसूचना दी जिस पर महिला के बेटे के दिये तहरीर पर मात्र लूट का मामला दर्ज कर लिया।
हैरानी तो तब हुयी जब पुलिस ने कुछ ही देर बाद लूट की धारा को हटाकर मात्र चोरी के आरोप में दोनो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। गावं वालों और बेटे की बार बार की जा सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत को गुलरिहा पुलिस हर बार गलत बताती रही लेकिन जब मामला उच्चधिकारियों के संज्ञान मे लाया गया और जब उनकी फटकार मिली तब जाकर गुलरिहा पुलिस ने सामूहिक दूष्कर्म का मामला जोडा।
You must be logged in to post a comment.