गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक की शुरुआत में ही जिलाधिकारी ने संचारी रोगों के नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी कार्ययोजना बनाने तथा कार्यवाही करने के लिए कड़ी फटकार लगाई तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यशैली सुधार लें वरना उनके द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में समीक्षा करते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए डॉ0 टी.पी. जायसवाल का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में संचारी रोग से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को माइक्रोप्लान में शामिल करें और ग्राम प्रधानों को उनके बारे में सूचित करें। आईसीडीएस विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुपोषित बच्चों और संचारी रोग से जुड़े विभिन्न बिदुओं को एक विशेष प्रारूप पर नोट करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाईकर्मियों के गांव न जाने व साफ-सफाई न करने की शिकायत मिल रही हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कराया जाय कि गांवों मेें नालियों आदि की साफ-सफाई कराई जाए तथा लापरवाही व मनमानी करने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉ० ए0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, पशु चिकित्सा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ईओ नगरपालिका संजय मिश्रा, यूनिसेफ के डीएमसी शेषनाथ सिंह, डॉ० शिवम सिन्धे प्रोग्राम आफिसर पाथ, शुएब जैदी डीसी पाथ, आशीष श्रीवास्तव जिला कन्सल्टेंट सीएमओ आफिस सहित विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.