अंतर्राष्ट्रीय अपराध महाराष्ट्र

पीएफआई ने दिखाया अपना पाकिस्तान प्रेम, लगाये पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे, पाचं दर्जन के विरूद्व मुकदमा दर्ज

पुणे (महाराष्ट्)। भारत की केंद्रीय एजेन्सियों द्वारा पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी और सैकडों पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफतार करने के लेकर आज जिला कलेक्ट्ेट पर भारी विरोध प्रर्दशन किया गया। इस दौरान पीएफआई के कार्यक्रर्ताओं ने अन्य नारों के साथ ही अपना पाकिस्तान प्रेम का भी सरेआम प्रर्दशन करते हुए पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाये, हालाकिं पुलिस ने विभिन्न मामलों को लेकर लगभग पांच दर्जन से भी अधिक लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।

बताते ंचलें कि पिछले दिनों भारत की जांच एजेन्सी एनआईए तथा ईडी ने पीएफआई के देश भर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी जिसमें उसके सैकडो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था। एनआईए और ईडी की इसी कार्यवाही के विरोध में आज जिले के कलेक्ट्ेट में पीएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रर्दशन का आयोजन किया गया था, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने उन्हंें इस विरोध पर्दशन के लिए अनुमति नही दी थी।

प्रशासन की अनुमति न मिलने के बाद भी क पीएफआई कार्यकर्ताओें ने अपना विरोध प्रर्दशन किया। इतना ही नही कार्यकर्ताओं ने अन्य नारों के साथ पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाये, पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे हवा मे गूंजने के बाद कलेक्ट्ेट के साथ ही पुणे जनपद का माहौल तनावगस्त हो गया। आशंकाओं के चलते पुलिस ने पांच दर्जने से भी अधिक कार्यकर्ताओं के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अन्य कई कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में भी ले लिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: