मथुरा के भ्रस्ट एसडीएम का कारनामा
मथुरा। ‘एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी’ कहावत को कैसे चरितार्थ किया जाता है देखना हो तो जिले के इस अधिकारी के तौर तरीके को देखना होगा, सरकारी वाहन में अपने पालतू कुत्ते को टहलाते देख जब एक पत्रकार ने वाहन की फोटो खींची तब शर्मिंदा या भविष्य में ऐसी गलती न होने की बात कहने के स्थान पर उल्टे पत्रकार को धमकाने, उसके साथ हाथापाई करने और उसका आईकार्ड तक मांगने का दुस्साहस कर इन्होंने इस कहावत को चरितार्थ ही किया है !
बताया जा रहा है पिछले काफी समय से एसडीएम राजकुमार मित्तल जिले में डटे हुए है, आकाओं का वरदहस्त पाए श्री मित्तल पर अवैध वसूली से लेकर अन्य कई कुकृत्यों में लिप्त रहने के आरोप भी लगते रहे है। यही श्री मित्तल जब अपने सरकारी वाहन से अपने कुत्ते को टहलाते दिखे तो जिले के एक जागरूक पत्रकार में कुत्ते सहित वाहन की फोटो खींच ली लेकिन जैसे ही राजकुमार मित्तल को फोटो खींचे जाने की जानकारी हुई वैसे ही इनका अधिकारित्व जाग गया और इन्होंने सारी मर्यादा को ताक पर रखते हुए पत्रकार के साथ गाली गलौज और मारपीट भी शुरू कर दी।
खास बात तो ये थी कि मौके पर न तो एसडीएम के साथ कोई अर्दली था और न ही श्री मित्तल सामान्य कपड़ों में ही थे, वो तो गनीमत थी कि इनका पंगा कानून और मानवता को आदर्श मानने वाले पत्रकारों से पड़ा था अन्यथा शायद श्री मित्तल की कितनी पिटाई होती वो सोच भी नही सकते। खैर पत्रकारों ने संयम का परिचय देते हुए इन्हें इनकी गलती का अहसास कराते हुए सकुशल वहां से जाने दिया।
You must be logged in to post a comment.