उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

पर्यावरण संकट पर आधारित पुस्तक का विमोचन संपन्न

गोंडा। एल.बी.एस. कॉलेज के शोध केंद्र में पर्यावरण संकट पर आधारित पुस्तक का विमोचन संपन्न हुआ। महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पुष्यमित्र मिश्र द्वारा संपादित पुस्तक ‘एनवायरमेंटल क्राइसिस : काजेज़ एंड रिमेडीज़’ शीर्षक पुस्तक ऐसे समय में प्रकाशित हुई है, जब वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है।
रचनाकार पब्लिशिंग हाउस, दिल्ली से प्रकाशित इस पुस्तक में 14 महत्त्वपूर्ण लेखकों के शोध पत्र प्रकाशित हैं।

महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के प्रोफ़ेसर बी. पी. सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफ़ेसर जे. बी. पाल और हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अच्युत शुक्ल के शोध पत्र भी प्रकाशित हैं।

महाविद्यालय स्थित शोध केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र ने डॉ. पुष्यमित्र मिश्र को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह पुस्तक पर्यावरण चिंतकों को भी नई दृष्टि प्रदान करेगी और इसके द्वारा पर्यावरण की चुनौतियों को दूर करने में सहायता मिलेगी। डॉ. पुष्यमित्र मिश्र ने इसके संपादन एवं प्रकाशन में शोध केंद्र से मिले सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया।

आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो. राम समुझ सिंह, हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर प्रो. जय शंकर तिवारी सहित अनेक प्राध्यापकों ने संपादक पुष्यमित्र मिश्र को बधाई दी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: