लखनऊ/गोण्डा। ‘‘वाइब्रेंट फोक आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी’’ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रभु श्रीराम के गीतों पर आधारित दिनांक 28 सितम्बर 2022 को लोकगायन का मेगा कंसर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें आजादी के 75 वें वर्ष में 75 जनपदों की 75 महिलाओं की सामूहिक प्रस्तुति के साथ-साथ उनका सम्मान भी किया गया। जिसमें सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की संगीत विभाग की प्रवक्ता किरन पाण्डेय ने लोक गीत में सामूहिक प्रस्तुति की वरिष्ठ समाज सेविका नम्रता पाठक ने कार्यक्रम में मोमेन्टे बुके और शाल देकर किरन पाण्डेय को सम्मानित किया।
किरन पाण्डेय प्रदेश की 75 उत्कृष्ट महिलाओं में से एक थीं जिसने अपने स्वर के जादू से संगीत नाटय अकादमी लखनऊ के प्रेक्षागृह में सभी का मन मोह लिया। संगीत प्रवक्ता किरन पाण्डेय ने ज्ञानस्थली परिवार को गौरवान्वित किया।
You must be logged in to post a comment.