उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

बाल विकास कर्मचारियों को मिला सम्मान, खिलौना बैंक का होगा शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी/गोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

गोण्डा। आज बुधवार को गांधी पार्क टाउनहॉल गोंडा में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ केक काटा एवं संबंधित विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली। वहीं विभाग में कार्यरत कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा विभाग से संबंधित भिन्न- भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कराये जाय ताकि इससे काफी लोग जागरूक हो सके।

कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही विकासखंड मुजेहना के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा एक सांस्कृतिक नाटक के माध्यम से लोगों के खान-पान एवं कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की देखभाल व उनके पोषण के संबंध में जानकारी देते हुए एक अच्छा नाटक प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ० उज्जवल कुमार ने टाउन हॉल में आयोजित पोषण चौपाल कार्यक्रम के तहत दो घोषणाएं कीं। उन्होंने चाइल्ड प्रोटक्शन फंड एवं विकास भवन में खिलौना बैंक बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चाइल्ड प्रोटक्शन फंड के माध्यम से कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की देखभाल व उनके पोषण इत्यादि के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों को मदद की जाएगी, साथ ही खिलौना बैंक में आने वाले खिलौने को आंगनवाड़ी केंद्रों पर भेजा जाएगा जिससे कि बच्चे उन खिलौनों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, सीडीपीओ नवाबगंज रमा सिंह सहित जनपद के सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर व माया सिंह, मिताली सिंह, सुपरवाइजर सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: