गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में पी०सी०पी०एन०डी०टी० अधिनियम के अन्तर्गत जनपदीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी। बैठक में पहले से संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों के नवीनीकरण तथा नये अल्ट्रासाउण्ड खोलने के लिए आये आवेदनों पर स्वीकृति हेतु विचार विमर्श किया गया।
नवीनीकरण हेतु आये आवेदनों के सभी मानक पूरे न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कोई भी स्वीकृति नहीं दी गयी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए की सभी अनिवार्य मानक सम्बन्धी अभिलेख समिति के समक्ष प्रस्तुत किये। मानक पूरे होने पर ही अल्ट्रासाउण्ड सेंटरो का नवीनीकरण किया जाएगा। समिति के सामने सात नये अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों के पंजीकरण हेतु आवेदन रखे गये जिसमें से दो सेंटरों पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति जताई बाकी सभी को मानक पूरे करने के निर्देश दिए गये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएन जल निगम, दुग्ध विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी व समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।_