उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

स्वास्थ्य कर्मियों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बड़ी चुनौती है नवागत मुख्य अधीक्षक के सामने

गोंडा। जिला चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक का प्रभार संभालते ही अपने प्रथम कार्यदिवस के दिन डॉक्टर प्रभु दयाल गुप्ता ने सम्पूर्ण चिकित्सालय का गहनता से निरीक्षण कर अपने मातहत अधिकारियों एवम कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।

उन्होंने शिष्टाचारिक भेटवार्ता के दौरान इस संबंध में बात चीत करते हुए बताया कि शासन के द्वारा उन्हे मंडलीय जिला चिकित्सालय गोंडा के प्रमुख अधीक्षक के पद पर 01 दिसंबर को 2022 को तैनाती मिली है। चूंकि बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय देवीपाटन मंडल का मंडलीय।चिकित्सालय है इसलिए यहां मरीज भी मंडल भर से आते है। जिनमे गरीब वा अमीर सभी प्रकार के मरीज सहामिल है। उनकी पहली प्राथमिकता है की जो भी रोगी चिकित्सालय में आए उसे शासन द्वारा प्रदत्त समस्त चिकित्सीय सेवाएं वह बेहतर ढंग से उपलब्ध कराएंगे। मरीजों को बेहतर स्वास्थ लाभ उपलब्ध करा कर उन्हे रोग मुक्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की उनसे पूर्व में जिला चिकित्सालय में जो भी कमियां या खामियां हैं उन्हें वह दूर कर इस चिकित्सालय को एक आदर्श चिकित्सालय।के रूप में स्थापित।करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

नए प्रमुख अधीक्षक बने डॉक्टर पी डी गुप्ता के सामने कई चुनौतियां है जिन्हे निपटने के लिए एक बेहतर कुशल प्रशासक की आवश्यकता है। देखना यह होगा कि वे बंद पड़े नेत्र विभाग, वायरल डेंगू मरीजों के इलाज में लगातार हो रही लापरवाही, अस्पताल में डॉक्टरों के ओ पी डी में अंदर तक घुस कर अपनी पैठ बना चुके दलालों, मरीजों से आए दिन हो रही अभद्रता, धन उगाही पर वह कब अंकुश लगा पाएंगे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: