मनकापुर (गोण्डा)। भारत विभाजन के समय पाकिस्तान गए मो शफी की भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित कर आज उसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।
जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की जिले की मनकापुर तहसील के थाना छपिया अंतर्गत ग्राम खलेगांव निवासी मो0 शफी पुत्र होतिबदार ने भारत पाकिस्तान विभाजन के समय भारत को छोड़कर पाकिस्तान को चुनते हुए वहां चला गया था, पाकिस्तान गए मो0 शफी की भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया है जिसे आज प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मो शफी की शत्रु संपत्ति को अपने कब्जे में लेते हुए थाना छपिया की पुलिस टीम के साथ तहसीलदार और उपजिलाधिकारी मनकापुर भी मौक़े पर मौजूद रहे।
ज्ञात हो की जिलाधिकारी के आदेश पर की गई इस कार्यवाही को प्रदर्शित करते हुए एक सूचना पट्ट भी मो सफी की भूमि पर प्रशासन द्वारा लगाया गया है जिसने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है की शफी की भूमि को कब्ज़े में लिया जा रहा है, इस भूमि पर यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।