मुजेहना (गोण्डा)। राशन वितरण को लेकर सरयू सभागार ब्लॉक मुजेहना में स्वयं सहायता समूहों के साथ सीडीपीओ ने आज एक बैठक ली।
ड्राई राशन वितरण को लेकर सरयू सभागार ब्लॉक मुजेहना में स्वयं सहायता समूहों के साथ सीडीपीओ मुजेहना अभिषेक दुबे ने बैठक की. शासन के द्वारा जारी दिशानिर्देश को समझाते हुए सभी को सूचना प्राप्ति के 1 सप्ताह के भीतर समयबद्ध तरीके से राशन उठान कर आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचाने एवं वितरण में सहायता करने का निर्देश दिया।
बैठक में कुल 40 समूह के अध्यक्षों के साथ बी. एम. एम. कुलदीप, अभय एवं लिपिक अरविंद उपस्थित रहे.