लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मण्डल रेल प्र्रबन्धक कार्यालय के सभागार में नवगठित ‘‘मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ की पहली बैठक आयोजित की गई। उपरोक्त बैठक में सांसदों के प्रतिनिधियों, महाप्रबन्धक (विशेष हित), रेल मंत्रालय (विशेष हित), चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, ग्रामीण उपभोक्ता संघ, हैन्डीकेप्ड इण्डियन एसोसिएशन आफ पर्सन डिसबिलिटीज, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ एवं पब्लिक सेक्टर, रोटरी क्लब एवं सारथी जन कल्याण न्यास संस्था के प्रतिनिधिगणों ने भाग लिया।
बैठक में श्रीमती मृदु. राम. गोयल, काशी प्रसाद शुक्ल, मनोज कुमार यादव, कमलेश कुमार पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार मिश्र, अरविन्द मोहन शर्मा, विशाल अग्रवाल, प्रवीन कुमार, पंकज मोदी, मनमोहन लाल श्रीवास्तव, महेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, उमेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रदीप कुमार शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत एवं परिचय कराया तथा पावर पॉइंट के माध्यम से मंडल की संरचना, यात्री सुविधाओं, यात्री राजस्व अर्जन तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि लखनऊ मण्डल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जिसमें यात्री गाडियों के संचलन एवं क्षमता बढ़ोत्तरी, रेल राजस्व में वृद्धि, आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं के विकास, ऊर्जा संरक्षण, संरक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियॉ प्राप्त हुई हैं। इस बैठक में आपके माध्यम से प्राप्त सुझावों से मण्डल में यात्री सुविधाओं के विस्तार के लक्ष्य को हम सुगमता से प्राप्त करेगें। इससे पूर्व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह ने कहा कि ‘‘मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ के सदस्यों के द्वारा मण्डल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, टेªन परिचालन तथा यात्री एवं रेल हित संबंधी नवीन सुझाव प्राप्त होते है। आपके माध्यम से प्राप्त सुझावों से मण्डल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का प्रभावी विकास हुआ है।
मण्डल रेल प्रबन्धक के सम्बोधन के उपरांत सदस्यों ने अपने सुझाव रखे। जिसमें विशाल अग्रवाल (प्रतिनिधि सांसद कैसरगंज) ने बताया कि बहराइच स्टेशन से प्रयागराज के मध्य दैनिक नई टेªन चलाई जाये। गोण्डा स्टेशन पर भोजनालय की व्यवस्था पुनः प्रारम्भ की जाये।
श्रीमती मृदु. राम गोयल (हैन्डीकेप्ड इण्डियन एसोसिएशन आफ पर्सन डिसबिलिटीज) ने दिव्यांग जनों की सुविधा हेतु रेलवे के कार्यालयों तथा स्टेशनों पर मानक के अनुरूप रैम्प तथा ट्वायलेट व पेयजल व्यवस्था की मॉंग की एवं उसकी नियमित मानिटरिंग कराये जाने का सुझाव दिया।
अरविन्द मोहन शर्मा (प्रतिनिधि सांसद बहराइच) ने अयोध्या स्टेशन से हरिद्धार के मध्य टेªन चलाने का एवं नवगठित ‘‘मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’ के सदस्यों का नाम मण्डल के स्टेशनों पर लगाये जाने का सुझाव दिया। प्रदीप कुमार शर्मा ने नेपालगंज रोड से बहराइच के मध्य रात्रिकालीन टेªन चलाने तथा बहराइच से लखनऊ एवं गोरखपुर जं0 के मध्य दैनिक टेªन चलाने का सुझाव दिया।
मनमोहन लाल श्रीवास्तव (प्रतिनिधि सांसद बस्ती) ने बस्ती स्टेशन पर मुम्बई जाने वाली टेªनांे के ठहराव के समय को बढ़ाने तथा बस्ती स्टेशन पर प्लेटफार्मो पर स्थित छाजनों का विस्तार किये जाने का सुझाव दिया।
उमेश कुमार श्रीवास्तव (प्रतिनिधि सांसद डुमरियागंज) ने आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस को बढ़नी स्टेशन तक बढ़ाने तथा बढ़नी स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 01 एवं 02 पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने का सुझाव दिया। प्रवीन कुमार (प्रतिनिधि सांसद बांसगॉव) ने वंदेभारत एवं शताब्दी एक्सप्रेस को गोरखपुर जं0 स्टेशन से चलाने तथा गोरखपुर स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया की स्वच्छता को और दुरूस्त करने का सुझाव दिया। काशी प्रसाद शुक्ल ने बादशाहनगर के प्लेटफार्म सं0 02 पर दिव्यांगजनों हेतु रैम्प तथा मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर टिकट बुकिंग खिड़की की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया।
अरुण कुमार मिश्र ने लखनऊ से बरेली के मध्य नई इन्टरसिटी एक्सप्रेस चलाने, स्टेशनों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का सुझाव दिया। अभिषेक श्रीवास्तव ने लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस टेªन का स्टापेज खलीलाबाद में किये जाने तथा 12531/12532 का बादशाहनगर स्टेशन पर ठहराव का समय बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। अरविन्द कुमार सिंह (प्रतिनिधि गृहराज्य मंत्री भारत सरकार) ने गाड़ी सं0 15053/15054 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को मैलानी स्टेशन तक विस्तार किये जाने तथा यात्रियों की सुविधा हेतु मैलानी-लखनऊ के मध्य प्रातःकालीन नई टेªन चलाने का सुझाव दिया।
कमलेश पाण्डेय (प्रतिनिधि माननीय सांसद गोण्डा) ने गोण्डा स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया का विस्तार किये जाने एवं गाड़ी सं0 12565 का ठहराव गोण्डा स्टेशन पर किये जाने तथा इटियाथोक स्टेशन पर इंटर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव का सुझाव दिया। राजीव श्रीवास्तव (प्रतिनिधि रक्षामंत्री भारत सरकार) ने लखनऊ स्टेशन पर पार्किंग सुविधा का विस्तार किये जाने तथा कैबवे पार्किंग एरिया में हेल्पलाइन नम्बर प्रदर्शित करने का सुझाव दिया।
महेश शर्मा (प्रतिनिधि सांसद सीतापुर) ने सीतापुर एवं लखनऊ जं0 के मध्य प्रातःकालीन टेªन चलाने एवं सीतापुर-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य सवारी गाड़ियां बढ़ाये जाने तथा सीतापुर-लखनऊ-कानपुर के मध्य दैनिक यात्रियों के लिए नई टेªन चलाये जाने का सुझाव दिया। पंकज मोदी ने बहराइच-प्रयागराज के मध्य नई टेªन चलाये जाने तथा बहराइच-वाराणसी के मध्य चलने वाली इन्टरसिटी एक्सप्रेस को पुनः चलाये जाने का सुझाव दिया।
उक्त बैठक में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने सभी सदस्यों के सुझावों को सुना एवं उनके निष्पादन का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि आशा करता हॅू कि आप अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराते रहेगंे तथा रेल उपयोगकर्ताओं की समस्याओं के निवारण में अपना पूर्ण सहयोग देते रहेगें।
कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) शिशिर सोमवंशी ने सभी सदस्यों की उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि आप सभी सदस्यों के सार्थक प्रयासों से रेल यात्रियों को उन्नत सुविधाएंे प्राप्त होगीं। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा0) संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-।, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-।।, सहायक मण्डल विद्युत इंजीनियर व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।