नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने आज एक बार फिर से रेपो रेट में 35 बेसिक पॉइंट की वृद्धि की है। इस वृद्धि के बाद रेपो रेट 6.25 हो जाएगा। रिजर्व बैंक के महंगाई को नियंत्रित करने के इस प्रयास से लोगों के लोन की क़िस्त बढ़ जाएगी ।
रेपो रेट में वृद्धि से महंगाई को और बढ़ने से रिजर्व बैंक का प्रयास सफल रहा है, लेकिन महंगाई को 6% से नीचे लाना मुश्किल हो रहा है। अभी भी अक्टूबर के आंकड़ों के आधार पर खुदरा महंगाई दर 6.77 पर बनी हुई है ।
अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग