साहित्य अकादमी से वर्ष 2019 के लिए सम्मानित होंगे सम्पादक-संस्थापक अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मप्र)। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग (भोपाल) द्वारा अखिल भारतीय 13 व प्रादेशिक 15 कृति पुरस्कारों (वर्ष 2019) की घोषणा कर दी गई है। अकादमी ने हिंदी सेवार्थ अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार (फेसबुक- ब्लाग-नेट)हेतु हिंदीभाषा डॉट कॉम (अजय जैन ‘विकल्प’, इंदौर) को चयनित किया है।
हिंदीभाषा.कॉम परिवार की ओर से सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन (दिल्ली) ने इस चयन एवं सम्मान के प्रति अकादमी के मंडल सहित निदेशक डॉ. विकास दवे का आभार व्यक्त किया है। पोर्टल के मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’, सरंक्षक डॉ. अशोक (बिहार), मंच संयोजक प्रो.डॉ. सोना सिंह एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता’ (छग) ने इस पुरस्कार के लिए सभी रचनाशिल्पी को हार्दिक बधाई दी है।
सम्पादक श्री जैन ने माँ सरस्वती के आशीष से प्राप्त इस पुरस्कार को मातृभाषा हिंदी की सेवा का, मंच से जुड़े हर रचनाकार का, निरन्तर सक्रियता का, विविध गतिविधि का, सतत स्पर्धा का एवं निष्पक्ष संचालन का सम्मान बताया है, साथ ही दल में शामिल तकनीकी सहयोगी चेतन बैंडाले और पोर्टल विकासकर्ता भीम मैंडेड का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि, 2018से प्रारम्भ हुए इस हिंदी मंच को पहले 1 राष्ट्रीय कीर्तिमान एवं 6 अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। हिंदी की लोकप्रियता के लिए कार्यरत इस पोर्टल को 1.51 करोड़ पाठकों की शुभकामनाएँ एवं का स्नेह भी प्राप्त है।
You must be logged in to post a comment.