उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जानलेवा साबित हो सकता है झाड़ झाँखाड़ के बीच ज़मीन में रखा ट्रांसफार्मर

जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी धृतराष्ट्र बना विद्युत् विभाग 

गोंडा। शहर के शास्त्री नगर तोपखाना मोहल्ले में झाड़ झंखाड़ो के बीच नंगी जमीन पर बिना किसी फाउंडेशन के रखा हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है। विद्युत विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि वर्षों से यह इसी तरह बिना किसी सुरक्षा के लगा हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर से आपूर्ति भी की जा रही है।

गौर तलब है ट्रांसफार्मर से बांस बल्लियों के सहारे लोगों के घरों में आपूर्ति की गई है। सुरक्षा के मानकों के अनदेखी का हाल यह है की जहां ट्रांसफार्मर रखा हुआ है वहां हर वक्त पानी भरा रहता है। साथ ही बगल में प्राइमरी बच्चो का स्कूल है जहां छोटे छोटे बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी भरे रहने के कारण आए दिन करंट जमीन पर उतर आता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इस संबंध में स्थानीय सभासद वली मोहम्मद उर्फ मामा ने नगर पालिका अध्यक्ष,विधायक नगर प्रतीक भूषण, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह एवम मंडलीय विद्युत अभियंता से कई बार मिल कर इसकी शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों की जान के लिए खतरा बने ट्रांसफार्मर को यदि सुरक्षित रूप से नही लगाया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई तो क्षेत्र के लोग विद्युत विभाग की इस लापरवाही के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: