मेरठ। शादी के बाद किसी और से प्रेम होने पर पति को रास्ते से हटाने की घटनाएं यदा कदा सुनाई देती रहती है लेकिन शादी के बाद अपने ही भतीजे के प्यार में पागल होकर अपने पति को गोली मारने की घटना शायद ही कभी सामने आई ही।
जी हाँ ये घटना ऐसी ही है। बेहद ही हैरान करने वाली ये घटना जिले के रिठाली क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक यहाँ की निवासियों एक महिला ने अपने ही भतीजे के प्रेम में पढ़कर अपने पति को गोली मर दी और उसके शव को वहां से दूर फेंक दिया। पुलिस को ज़ब शव की जानकारी हुई तो उसकी पहचान संदीप डाहर के रूप में हुई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी।
पुलिस ने जाँच के क्रम में ज़ब संदीप की पत्नी से पूंछताँच की तो उसके जवाब संदिग्ध लगे जिस पर ज़ब पुलिस ने कड़ाई की तो जो मामला सामने आया उसने सभी के होश उड़ा दिए।
संदीओ की पत्नी ने बताया की वह अपने 20 वर्षीय भतीजे जानी से प्रेम करती है और उसके साथ रहना चाहती है लेकिन उनके रिश्ते में जॉनी का चाचा यानी उसका पति बाधा बन रहा था जिसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों काफ़ी दिन से सोच विचार कर रहे थे, एक दिन मौका देखकर पत्नी ने संदीप को अपने पास बुलाया और उसे गोली मर दी जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। फिर संदीप की लाश को वहां से काफ़ी दूर ले जाकर फेंक दिया।
एसपी अनिरुद्ध सिँह के अनुसार दोनों को परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।