खेत में अकेली महिला को देख युवक ने किया था फायदा उठाने का प्रयास
मेरठ। ये खबर ऐसे मनचंलो के लिया एक बड़ा सबक है जो कही भी किसी अकेली महिला को देखते ही अपनी अश्लील हरकतों पर उतरने से बाज नहीं आते। अकेली महिला को देख युवक ने उसे किस करना चाहा, युवक ने किस तो कर लिया लेकिन महिला ने उसे सबक सिखाने के लिए उसके होठों को अपने दांतों से बुरी तरह काट डाला। इतना ही नहीं इसके बाद उसके मचाये शोर को सुन पहुंचे ग्रामीणों ने भी युवक की बुरी तरह धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया।
सबक सिखाने वाली ये घटना जिले के दौराला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है यहाँ के खेत में एक महिला काम कर रही थी तभी वहां से गुजर रहा गांव लावण निवासी युवक मोहित की महिला को अकेली देख नियत ख़राब हो गई उसने महिला से जबरदस्ती करने की नियत से उसे ज़मीन पर गिरा दिया और किस करने लगा। महिला को ज़ब अपने बचाव का कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने मोहित के होठों को अपने दांतों से बुरी तरह काट लिया।
घायल मोहित ज़ब दर्द से बिलबिलाने लगा तो महिला ने शोर मचा दिया जिससे आसपास काम कर रहे ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गए और मामले को जान मोहित की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार मोहित का उपचार कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।