पुलिस दे रही गैर जिम्मेदाराना बयान
संतकबीरनगर। अलीगढ़ जनपद से एक विवाहिता अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए अपने परिजनों के साथ खलीलाबाद पहुंच गयी है। उसका आरोप है कि उसके पति ने दो साल पूर्व उससे शादी की थी तथा अब वह अपने परिजनों तथा राजनैतिक सहयोगियों की बदौलत दूसरी शादी करने जा रहा है। अपनी दूसरी शादी करने के लिए उसने संतकबीरनगर जनपद के महुली थानाक्षेत्र के मुखलिसपुर में स्थित एक मैरेज हाल को चुनाव किया है। उसकी शादी 7 फरवरी दिन मंगलवार को होगी तथा लड़की वाले अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं।
अलीगढ़ जनपद के थाना बन्ना देवी के खैर बाईपास रोड , बुद्ध बिहार कालोनी निवासी मंगल सैन की पुत्री अंजली कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 28 अक्टूबर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ आर्य समाज अलीगढ़ के मंदिर में गोरखपुर जनपद के राजघाट थानान्तर्गत हांसूपुर चमरौठी निवासी प्रदीप कुमार मंझवार पुत्र भोलानाथ मझवार के साथ हुआ था। इसके बाद उसके पति के साथ ही ससुर भोलानाथ मंझवार, सास कौशल्या देवी, जेठ आशीष, अजय तथा देवर विशाल व ननद रागिनी व नीलम उसके परिजनों से दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद प्रदीप ने उसे अलीगढ में रखा तथा खुद बलिया चला आया। बलिया जनपद के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कैथौली शाखा में वह काम करता है । इस मामले में अलीगढ़ जनपद के 14 अगस्त 2021 को दहेज उत्पीडन, जालसाजी तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमे के दौरान कई बार सुलह के भी प्रयास दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा किया गया। इसी दौरान गोरखपुर से कुछ लोगों के द्वारा उसे सूचना मिली कि उसका पति अंबेडकर नगर जनपद के बिड़हरघाट निवासी प्रिंसी पुत्री कमला मंझवार के साथ कर रहा है। यह शादी संतकबीरनगर जनपद के नाथनगर थानान्तर्गत मुखलिसपुर कस्बे में स्थित सिद्धी मैरेज हाल में 7 फरवरी दिन मंगलवार को होगी। उसकी बारात दोपहर दो बजे से गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र से निकलेगी। उसने इस मुकदमें की प्रति के साथ ही साथ शादी की फोटो साथ ही हाईकोर्ट के आदेश की प्रति भी दी है। उसके परिजन पिछले दो दिनों से जिले में रुके हुए हैं तथा पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
देखना यह है कि पुलिस इस मामले में उनकी गुहार कहां तक सुनती है और मिशन शक्ति का दम भरने वाली भाजपा सरकार में उसे न्याय मिलता है या नहीं। इस मामले में अब क्या होता है यह तो मंगलवार को ही पता चलेगा। वहीं उसके परिजनों का कहना है कि वह न्याय के लिए जारी अपनी लड़ाई को आगे तक ले जाएंगे और किसी भी दशा में मुकदमें के निस्तारण से पहले उसकी शादी नहीं होने देंगे।
अंजली कुमारी ने बताया कि उसका पति उसके साथ अलीगढ़ में रहता था। उसने उससे बहला फुसलाकर शादी की। वहां पर उसके साथ शादी करने के बाद वहां से घर चला आया। वर्तमान समय में वह सेंट्रल बैंक के बलिया जिले की कैथौली शाखा में तैनात है।
अंजली को न्याय दिलाने उसके साथ आए उसके पिता, भाई, भतीजे तथा अन्य लोगों ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पुलिस उनको सुरक्षा प्रदान करे, अन्यथा उसके साथ हुई किसी भी घटना के लिए मुकामी पुलिस ही जिम्मेदार होगी । वहीं अंजली का कहना है कि वह न्याय के लिए कुछ भी कर सकती है ।
इस मामले में महुली के थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने पूछने पर बताया कि लड़के वालों का घर गोरखपुर जनपद के राजघाट थानाक्षेत्र में है। इसलिए परिजनों को गोरखपुर के राजघाट थाने से सम्पर्क करने के लिए कहा गया है। बारात मंगलवार को उसके घर से उठेगी इसलिए वह वहां जाए और अपनी बात कहे। वहीं की पुलिस कार्रवाई करेगी।
You must be logged in to post a comment.