अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

चिकित्सक पर जानलेवा हमला, मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप, पुलिस कर रही जाँच

गोंडा। मरीज को देखकर लौट रहे जिला चिकित्सालय में तैनात एक चिकित्सक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे चिकित्सक को चोटे आई हैं। चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोरी संचालक सहित अन्य के विरुद्ध नगर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है जिसपर पुलिस जाँच कर रही है।

घटना बीती रात्रि लगभग 09:00 बजे की है जब जिला चिकित्सालय में तैनात संविदा चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीज को देखकर वापस लौट रहे थे, गेट से बाहर निकलते समय अस्पताल परिसर में ही कुछ लोग अपना चेहरा ढक कर उनके सामने पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया।

जब तक चिकित्सक कुछ समझते जानते तब तक करीब 15 लोगों का झुंड उन्हे लात घूंसा हॉकी रॉड से हमलावर हो गया। बुरी तरह चिकित्सक की पिटाई कर उन्हे मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर हमलावर आसानी के साथ फरार हो गए।

अचानक हुए इस जानलेवा हमले से अस्पताल के अंदर अफरातफरी फैल गई। लोग कुछ समझ न सके की आखिर कौन लोग हैं जो अचानक एक व्यक्ति के ऊपर टूट पड़े हैं।जब लोगों को पता चला की वह चिकित्सक हैं तो उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी में दिखाया गया जहां डॉक्टरों ने चोट को देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया।
उन्हे आंख पर चोट आई है।

इस संबंध में चिकित्सक अखिलेश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल के सामने स्थित आशुतोष मेडिकल स्टोर के संचालक आशुतोष मिश्र, राव एक्सरे के अभय सिंह सहित अन्य अज्ञात करीब 15 लोगों के विरुद्ध तहरीर नगर कोतवाली को सौंपी है।

घटना के संबंध में मूल कारण का पता नही चल पाया है। लेकिन सूत्रों की माने तो चिकित्सक एवम मेडिकल स्टोर संचालक के बीच क्लीनिक चलाने के मामले को लेकर कुछ पैसों का विवाद चल रहा था। जिसके लेनदेन को लेकर यह मामला सामने आया है।

खास बात तो ये है की इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने किसी भी तरह का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया।
चूंकि चिकित्सक संविदा पर तैनात हैं इसलिए डॉक्टर्स संघ भी इस मामले से दूर है। घटना जिला अस्पताल से जुड़ी हुई है लेकिन कोई भी अधिकारी इसमें बोलने से कतरा रहा है।

कोतवाली नगर के इंचार्ज से फोन पर वार्तालाप किए जाने पर उन्होंने बताया की तहरीर मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: