वाराणसी की एम पी एम एल ए कोर्ट ने सुनाया आदेश
वाराणसी। 32 वर्ष पहले की गई हत्या में आज माफिया मुख़्तार अंसारी को वाराणसी की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा आखिर सुना ही दी, ये सजा कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के चलते सुनाई गई हैं।
इस प्रकरण में खास बात तो ये है की पूर्व की सभी सरकारों ने जहाँ मुख़्तार को राजनैतिक संरक्षण दिया और उसे हर सम्भव बचाने की भी कोशिश की गई लेकिन योगी सरकार के प्रयासों के चलते इस दुरदान्त माफिया को सजा मिल पाई हैं। हैरानी तो इस बात की हैं की इसने कांग्रेस सहित कई अन्य दलों के नेताओं की भी हत्या की लेकिन उसी दल ने मुख़्तात को संरक्षण दिया।
ये भी पढ़ें—————–=—-=तो कांग्रेस सरकारें दे रही माफियाओं को संरक्षण, अलका राय ने प्रियंका गांधी को दिखाया आईना
जानकारों की माने तो मुख़्तार कांग्रेस नेता अवधेश राय का हत्यारा था लेकिन विधायक कृष्णनंद राय की पत्नी ने प्रियंका गाँधी को इस बात के लिए चिट्ठी लिखी थी की उसे पंजाब की जेल से उत्तरप्रदेश की जेल में भेजा जाये लेकिन पंजाब की तत्कालीन सरकार को इस बावत निर्देश देने के बजाय प्रियंका ने अनुरोध को रद्दी की टोकरी के हवाले करना ही उचित समझा।