उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

सी एम के काफिले में लगी एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, चार डॉक्टर सहित छ: घायल

गोंडा।उमरी बेगमगंज में स्थित एल्गिन चरसड़ी तटबंध के निरीक्षण को पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में वीआईपी ड्यूटी में लगी एंबुलेंस ऐली परसौली के नजदीक कनौरा गांव के पास अचानक एक ट्रैक्टर के आ जाने से आमने सामने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे इसमें मौजूद चार डॉक्टरों सहित छ: लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सो मे बंट गया।

जानकारी के अनुसार प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एल्गिन चरसड़ी तटबंध निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान काफिले में लगी आपातकालीन चिकित्सा सेवा एंबुलेंस उमरी बेगमगंज के कनौरा गांव के पास अचानक सामने आ गई एक ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए।

घटना के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घेर लिया और अभद्रता करने लगे।जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।इस घटना में एंबुलेंस पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक इंचार्ज डॉक्टर अनूप सैनी, आर्थो सर्जन डॉक्टर अरुण मिश्रा, फिजिशियन डॉक्टर शोएब इकबाल, फर्माशिष्ट डॉक्टर पी एन सिंह, वार्डबॉय पंकज सिंह घायल हो गए। जिन्हे अन्न फानन जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि इंचार्ज डॉक्टर अनूप के कंधे में, डॉक्टर शोएब इकबाल को गर्दन में, डॉक्टर अरुण मिश्रा को बाएं पैर के अंगूठे में, फर्माशिष्ठ डॉक्टर पी एन सिंह को एवम वार्डबॉय पंकज सिंह को भी चोटें आई है। डॉक्टरों का कहना है की डॉक्टर अरुण के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया है। अन्य लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद आराम के लिए कहा गया है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: