उत्तर प्रदेश खेल

जनपद ओलंपिक गेम्स, बोट क्लब ने मारी बाजी

वाराणसी। विदित हो कि 22 वर्ष के पश्चात वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम शहर के अलग अलग जगहों पर हो रहे है। इसी कड़ी में कयाकिंग व कैनोइंग वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन सगरा ताल में 16 जुलाई को किया गया। जनपद कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन वाराणसी के बैनर तले संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 70 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

ज्ञातव्य हो कि जिले के सम्पूर्ण खेलों में इस बार कुल मिलाकर 8000 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह ओलंपिक स्तरीय खेल लगभग 2 वर्ष पूर्व इस संस्था के संस्थापक व शिक्षा अनुदेशक ज्ञान कुमार, भारतीय सेना के द्वारा वाराणसी में शुरू किया गया था। जिसका प्रशिक्षण डोमरी गंगा घाट पर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के द्वारा नियुक्त अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच के माध्यम से जनपद कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन वाराणसी के बैनर तले दिया जाता है।

आपको बताते चलें कि “वाराणसी बोट क्लब” पूर्वांचल की पहली अकादमी है जो इस ओलम्पिक स्तरीय खेल का प्रशिक्षण करवाती है। प्रभारी दिनेश ने बताया कि इस चैंपियनशिप में वाराणसी बोट क्लब ओवर ऑल चैंपियन बना है। बातचीत में संस्था की सचिव एडवोकेट स्वेता दुबे ने बताया कि मां गंगा में आए उफान के कारण अपने कार्यक्रम में परिवर्तन करना पड़ गया। लेकिन हम महाराजा बनारस के आभारी हैं कि उन्होंने समस्या का त्वरित निवारण करते हुए सगरा ताल में इस वॉटर स्पोर्ट्स को करवाने का निर्णय लिया। इस इवेंट में मैं खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी खुश हूं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सचिन मिश्र ने खिलाड़ियों को ढेरो शुभकामनाएं दीं। साथ ही मुख्य अतिथि अजीत कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य, एवम विशिष्ट अतिथीगण शम्स तबरेज “सम्पू”, सचिव- वाराणसी ओलंपिक एसोसिएशन, धीरेंद्र पांडेय, शैलेंद्र उपाध्याय व अभय राज का आभार प्रकट किया व बताया कि वाराणसी के अन्य खिलाड़ियों को भी इस एडवेंचर गेम का प्रशिक्षण लेने चाहिए, चुकि यह खेल एक साथ वॉटर स्पोर्ट्स, कोर्डिनेसन, रोमांच व बेहतरीन फिजिक का समन्वयक है। हम जल्द ही चौथे बैच के लिए आगंतुक खिलाड़ियों के एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू करेंगे। जो भी खिलाड़ी इस खेल में एडमिशन लेने चाहें वो संस्था कार्यालय या सिगरा स्टेडियम से इसका फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। या संस्था के सम्पर्क सूत्र 9643008009 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कपूर , कोषाध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपसचिव सुमित राय, जिला प्रभारी दिनेश सिंह,अधिवक्ता निर्मलेश त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धवन कुशवाहा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच अभय सिंह, प्रभु, हिमांशु, विक्की, आदित्य इत्यादि रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: