उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

मैक वाराणसी से यश को मिला स्टूडेंट ऑफ मंथ का अवार्ड

वाराणसी। रविंद्रपुरी वाराणसी स्थित मैक वाराणसी इंस्टीट्यूट जो की मीडिया एनीमेशन, गेमिंग और वीएफएक्स के क्षेत्र में कार्य रही है और प्रतिष्ठित संस्थान है जिसमें छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जून माह के स्टूडेंट ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया।

कुल 20 विद्यार्थियों का टास्क दिया गया था जिसमें किसी भी नए आउटलेट की ब्रांडिंग पोजेस्निंग मार्केटिंग के लिए सबसे बेहतरीन डिजाइन मॉडल विद्यार्थियों ने बनाया था। जिसमे तीन विद्यार्थियों की जीत हुई व प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेता हासिल की।

प्रथम स्थान पे यश मंदानी द्वितीय स्थान पर शुभांग सिंह व तृतीय स्थान पर चिराग यादव विजेता रहे। मैक के सेंटर डायरेक्टर डॉ सचिन मिश्रा ने बच्चो के हुनर को खूब सराहा साथ में उन्हें इस सम्मान के लिए आशीर्वाद भी दिया। सेंटर हेड रविंद्र नाथ मिश्र, वरिष्ठ फैकल्टी सुनील पोद्दार, मार्केटिंग हेड-सार्थक मिश्र, दिव्यांशी वर्मा- सेंटर मैनेजर और प्रिया जायसवाल आदि कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चो को सम्मान के रूप में अवार्ड दिया व उनके टेलेंट की तारीफ़ भी की।

सेंटर डायरेक्टर ने बताया कि ऐसे ही प्रत्येक माह इस तरह के अवार्ड आयोजनों से बच्चों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए दिया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: