अहमदाबाद (गुजरात)। क्रिकेट विश्वकप फ़ाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का ट्रॉफी पर पैर रखे फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे फोटो पर सोशल मीडिया पर लोगो की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है, अधिकतर प्रतिक्रिया मे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्श की जमकर खिंचाई की जा रही है, हालांकि कुछ लोग इसे बनावटी भी बता रहे हैं लेकिन यदि वायरल फोटो सत्य है तो वाकई ये घटना शर्मसार करने ए वाली है, जिस ट्रॉफी के लिए विश्व की दिग्गज टीमे और उनके खिलाड़ी अपना जी जान लगा देते हैं, दर्शक लाखों रुपये खर्च कर दुसरे देश की यात्रा कर मैच को देखने आते हैं, टीम के हारने पर आत्महत्या तक की घटनाये सामने आ जाती हों उस स्पर्धा मे मिली ट्रॉफी पर कोई पैर रखे इसे कैसे सहन किया जा सकता है, विशेषकर तब तो स्थिति और भी असहनीय हो जाति है ज़ब ऐसा करने वाला कोई खिलाड़ी हो हो।
फिलहाल प्रकरण मे सत्यता यदि थोड़ी सी भी है तो मार्श पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए और ऑस्ट्रेलिया को पूरे विश्व से क्षमा मांगनी चाहिए।