उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

चीनी मिल गेट पर किसान यूनियन करेंगी पंचायत, किसान समस्या पर दर्ज कराएगी विरोध

Written by Vaarta Desk

किसान यूनियन के प्रदेश सचिव घनश्याम वर्मा की आवाहन पर  करेंगे पंचायत

अयोध्या। आगामी 8 तारीख को भारतीय किसान यूनियन रुदौली तहसील इकाई रोजा गांव चीनी मिल गेट पर बहुत बड़ी पंचायत का ऐलान किया है जिसमें किसानों की समस्या को देखते हुए एकदिवसीय धरना रोजा गांव चीनी मिलगेट पर किया जाएगा।

रुदौली तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य मंडल सचिव मध्यांचल जॉन सूर्यनाथ वर्मा कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा रामचंद्र विश्वकर्मा रुदौली ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव सुरेश रावत लाल रावत वेद गौतम राजकुमारी मालती सैकड़ो साथियों के साथ किसानोकी समस्या का समाधान मिल गेट पर करने का काम किया जाएगा गन्ना उपयुक्त अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी एसडीएम रुदौली को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है संबंधित सभी अधिकारी पंचायत में पहुंचकर किसानों ने की समस्याओं का निस्तारण कर दे वही किसान मजदूर संगठन परिवार गन्ना किसानों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रौज गांव चीनी मिल गेट पर पहुंचकर के अपनी अपनीसमस्या का निस्तारण भारतीय किसान यूनियन के पंचायत में पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन की पंचायत को सफल बनाएं चौधरी राकेश टिकैत जिंदाबादनरेश टिकैतजिंदाबाद जिंदाबाद बाबा महेंद्र सिंह चौधरी अमर रहे राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा जिंदाबाद जय जवान जय किसान संघर्ष से बदलेगा हिंदुस्तान।


 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: