पहले की पिटाई से नहीं भरा था मन तो चाकू से किये ताबड़तोड़ वार
गोरखपुर। जानवरों और पक्षियों का गला रेतने वाला किसी व्यक्ति का भी गला रेत सकता है इस बात का प्रमाण उस समय मिल गया ज़ब मामूली बात पर हुई तकरार के बाद कसाई ने युवक का गला रेत उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।
घटना मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर का है जहाँ के थाना गोरखनाथ के चक्सा हुसैन निवासी युवक जीशान की बीते गुरुवार को गला रेत कर हत्या कर दी गई, जीशान के पिता ज़मीर अहमद का कहना है की थाने के पास ही उनकी कपडे की दुकान है जिसे उनका एकमात्र बेटा जीशान संभालता है, उनका कहना है की जीशान बहुत ही सीधा सादा युवक है, गुरुवार को जीशान ज़ब दुकान बंद कर घर वापस आ रहा था तो पास के ही नूरी मस्जिद के पास कुछ लोगो से बात करने लगा जिसमे आरोपी बबलू कसाई भी था, किसी बात पर जीशान और बबलू में कुछ कहा सुनी हो गई जिसमे बबलू ने जीशान की पिटाई कर दी।
जमीर ने आगे बताया की पिटाई के बाद जीशान घर आया और रात का खाना खाने के बाद घर के पास ही टहल रहा था तभी घात लगाए बैठे बबलू कसाई और उसके साथियों ने जीशान को दबोच लिया और मुर्गा कटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया। इतने पर भी बबलू को शांति नहीं मिली तो उसने उसी चाकू से जीशान के पेट पर भी कई वार किये।
चीखपुकार सुनकर ज़ब हमलोग वहां पहुंचे तो सबको आता देख बबलू और उसके साथी वहा से भाग निकले, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीशान को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले पर पुलिस का कहना है की पीड़ित द्वारा मिली तहरीर के आधार पर बबलू कसाई और उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, सभी आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रहीं है।