गोण्डा। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की परीक्षाएँ दिनांक 03/12/24 से प्रारंभ हो रही हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर प्रणाली की प्रथम बार परीक्षा देने जा रहे छात्र/ छात्राओं को नये पैटर्न से अवगत कराने हेतु प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार के निर्देशानुसार श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के बी .एस-सी प्रथम सेमेस्टर भौतिकी के छात्र/ छात्राओं की प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा दिनांक 30/11/ 24 को विज्ञान परिसर में प्रातः 9:15 से प्रारंभ होगी।
इस आशय की जनक़ारी भौतिकी के विभागाध्यक्ष प्रो.जितेंद्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।प्रो सिंह ने बताया कि प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा से परीक्षार्थी नये पैटर्न से होनी वाली परीक्षा से भली भाँति अवगत होंगे।