अज़ब ग़ज़ब लाइफस्टाइल

ग़ज़ब : सपने में आए पति से महिला हुई गर्भवती, 11 वर्ष पूर्व हो चुकी है पति की मौत

Written by Vaarta Desk

वायरल वीडियो में महिला कर रही हैरान करने वाला दावा

वैसे तो विदेशों में इस तरह के अजीबोगरीब दावे अक्सर मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहते हैं लेकिन ये पहला मामला ऐसा है जिसने ऐसा दावा किसी भारतीय महिला ने किया है और अपने दावे का वीडियो भी सोसल मीडिया में पोस्ट किया जो जमकर वायरल भी हो रहा है।

वायरल वीडियो में महिला दावा कर रही है की वह गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म दिया है और वह भी अपने स्वर्गीय पति से, ग़ज़ब तो ये है की महिला के पति की मृत्यु दो चार माह नहीं बल्कि पूरे 11 वर्ष पूर्व हो चुकी है, दावे के अनुसार पति महिला के सपने में बराबर आता है जिससे वह गर्भवती हुई है।

हालांकि विज्ञान के अनुसार ऐसा होना पूरी तरह असंभव है लेकिन महिला का दावा है और इसे सामाजिक रूप से स्वीकार करना भी असंभव है।

महिला के दावे पर क्षेत्र के लोगों का भी मिलजूला विचार देखने को मिल रहा है अलौकिकता पर विश्वास करने वाले लोग जहाँ महिला के दावे पर विश्वास करते हुए कुछ भी हो सकता है कहकर सत्य ठहरा रहे हैं वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लोग ऐसा होना असम्भव बता रहे हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: