अपने ही बेडरूम में थी पत्नी, एक युवक सहित पत्नी को उतारा मौत के घाट
बारां(राजस्थान)। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे पति ने अपनी पत्नी और युवक को मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन घटना के जो कारण सामने आ रहे हैं उसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे।
जिले के थाना अंता के ग्राम धाकड़खेड़ी का है, जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक घर में कोई घटना घटी है, सूचना पर पहुंची पुलिस को घर से एक महिला की लाश सहित एक युवक मरणासन्न अवस्था में मिला जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन अस्पताल पहुँचते ही उसकी भी मौत हो गईं।
घटना के कारण की जानकारी में जो तथ्य सामने आये वो काफ़ी हैरानी भरे थे, पता चला की परिवार में पति और पत्नी ही रहते थे, पति कही बाहर गया हुआ था ज़ब वह घर लौटा तो उसने देखा पत्नी अपने शयनकक्ष में थी और उसके साथ पांच लड़के भी थे, सभी एक साथ शराब पार्टी में मशगूल थे।
अपनी पत्नी के साथ पांच पांच लड़को को देख पति आवाक रह गया, गुस्से में पति ने किचन के चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए, पति का रौद्र रूप देख पांचो युवक वहां से फरार होने लगे लेकिन बदकिस्मती से एक युवक पति के हत्थे चढ़ गया, पत्नी की हत्या के बाद हाथ आये युवक पर भी पति ने कई वार किये। दोनों को मरा जान पति वहां से चला गया।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम गौरव सिंह हाड़ा है और सभी युवक कोटा के रहने वाले थे, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जाँच के साथ आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.