गोण्डा। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आहवान कि भारत वर्ष केा वर्ष 2025 में टी0बी0 से मुक्त बनाना है के अनुपालन में तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के आहवान के क्रम मेें जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा ने शनिवार केा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी विभागो केा निर्देशित किया कि 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा टी0बी0 मरीज गोद लिये जाये जिसके क्रम में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा विकास भवन के सभागार कक्ष में 02 टी0बी0 मरीजो केा गोद लिया गया।
तदपश्चात विकास भवन के 20 अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने कुल 30 मरीजो केा गोद लिया तदुपरान्त राजकीय टी0बी0 क्लीनिक गोण्डा में मुख्यचिकित्साधिकारी डा0रश्मि वर्मा की अध्यक्षता में पेाषण पोटली वितरण समारोह हुआ जिसमें कुल 120 मरीजो केा गोद लिया गया जिसमें मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 05 मरीजो को, डा0 जयगोविन्द जिला क्षय रेाग अधिकारी द्वारा 05 मरीजो, डा0 आदित्य वर्मा ए0सी0एम0ओ0 द्वारा 02 मरीजो केा तथा मुख्यचिकित्साधिकारी कार्यालय एवं जिला क्षय रेाग अधिकारी कार्यालय के अधिकारियेा एवं कर्मचारियो द्वारा कुल 100 मरीजो केा गोद लिया गया।
बताते चले कि पोषण पोटली में मरीजो हेतु एक माह का पोषण सामग्री रक्खी जाती है जिसमें प्रमुख 01 कि0ग्रा0 भुना चना, 01 कि0ग्रा0 गुड, 01 कि0ग्रा0 दलिया, 01किलो0 सोयाबीन तथा 01 किलो तिल रक्खा गया, क्षय मित्र टी0बी0 के मरीज को गोद लेता है तथा सम्पूर्ण इलाज के दौरान प्रतिमाह उनको पोषण पोटली प्रदान करेगा साथ ही साथ उक्त टी0बी0 मरीज के अलावा उनके परिवार के लोगो भी हाल चाल लेगा मिलने वाली समस्त निःशुल्क सरकारी सेवाऐं प्रदान करने में भी मदद करेगा , मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त टी0बी0 के मरीजो के परिवार को टी0बी0 से बचाने हेतु सरकार से प्राप्त औषधि टी0पी0टी0 ( टी0बी0 प्रिवेन्टिव ट्रीटमेन्ट) 3 एच0पी0 मरीजो के धर वालो केा 03 माह तक प्रति सप्ताह 3 गोलियो , माह में 12 गोलिया तथा तीन माह में कुल 36 टैबलेट खानी होगी जिससे उनकेा टी0बी0 नही होगी।
जिला क्षय रेाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में टी0बी0 उन्मूलन हेतु 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वलनेरेबिल जनसंख्या की स्क्रीनिंग करायी जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, नशे का सेवन करने वाले, टी0बी0 मरीजो के कान्ट्रेक्टस, कुपोषित लोगो केा टारगेट किया गया है अभी तक कुल 1,22,508 लोगो की स्क्रीनिग आशा के माध्यम से करायी गयी है जिसमें कुल 659 मरीज चिन्हित हुये अभियान में अभी तक राज्य की रेटिंग 15 वी है परन्तु जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सम्पूर्ण सर्मपण के भाव से जुड कर कार्यक्रम केा तीव्र गति से चलाया जाये और जनपद की रेटिंग प्रथम स्थान पर लाया जाये जिस पर कार्य किया जा रहा है कुल 3401 आशाऐं , 308 सी0एच0ओ0 तथा विभिन्न स्वा0केन्द्रो के लगभग 256 कर्मचारियो / अधिकारियो केा लगाया गया है अति श्रीघ जनपद गोण्डा केा 01 नम्बर पर लाया जायेगा।
साथ ही साथ मुख्यचिकित्साधिकारी ने आग्रह किया कि सभी ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम है स्वयं आगे आये और जनपद के टी0बी0 मरीजो केा निक्षय मित्र बनकर गोद ले ,निःक्षय मित्र बनने के लिये जनपद के जिला क्षय रेाग अधिकारी गोण्डा के दूरभाष संख्या 7905346668 पर सम्पर्क करे अथवा जिला चिकित्सालय पुरूष परिसर में स्थिति राजकीय टी0बी0 क्लीनिक में जाकर निःक्षय मित्र का फार्म लेकर निक्षय मित्र बन जाये। आज सम्पूर्ण दिवस में ब्लाक वार भी टी0बी0 मरीजो केा गोद लिया गया इस प्रकार कुल मिलाकर आज 26 जनवरी की संध्या तक कुल 304 टी0बी0 मरीजो केा गोद लिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला क्षय रेाग अधिकारी गोण्डा डा0 जय गोविन्द, डा0 आर0पी0सिंह डी0सी0पी0एम0 , सूरज सिंह , अरविन्द रल्हन , अरविन्द मिश्रा , रीतेश श्रीवास्तव तथा विवेक सरन जिला कार्यक्रम समन्वयक ने भी प्रतिभाग किया।
You must be logged in to post a comment.