उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

भारतीय भौतिक शास्त्री हर देश में दे रहे अपना योगदान : प्रो जितेंद्र सिंह

गोण्डा। भारतीय भौतिक शास्त्रियों ने देश के विकास के साथ साथ विदेशों में भी अपनी प्रतिभा से देश का परचम लहराया है आज कोई भी ऐसा विकसित देश नहीं जहाँ भारतीय वैज्ञानिक अपना योगदान न दे रहे हो ,आप सब उनके से एक हो सकते हैं ।

यह बात भौतिकी के विभागाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र सिंह ने भौतिकी विभाग के एक दिवसीय विभागीय सेमिनार को संबोधित करते हुये कही । प्रो सिंह ने एम एस सी भौतिकी के छात्र छात्राओं से कहा की आज के सेमिनार में आप सभी द्वारा अपने टॉपिक पर प्रस्तुतीकरण से आत्म विश्वास की बृद्धि होगी ।

असिस्टेंट प्रो संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ईश्वर के बाद विज्ञान ही है जो असंभव कार्य को संभव करता है विशेषकर भौतिक विज्ञान कठिन कार्य को सरलता करने के बारे अवगत कराता है ।

इस अवसर पर एम एस सी भौतिकी के 35 छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमे प्रमुख रूप से अंजलि अग्रहरि द्वारा “वन एंड थ्री डाइमेंशंसनल इन क्वांटम मैकेनिक्स” ,काजल पांडे द्वारा “बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ़ लेज़र एंड इट्स एप्लिकेशन” ,आख्या पांडे द्वारा “एरर एंड मेजरमेंट” , नूर तुबा अंसारी द्वारा “रमन स्पेक्ट्रा “, शैलजा सिंह द्वारा “कॉन्सेप्ट ऑफ़ स्केटरिंग एंड अब्सॉर्प्शन स्पेक्ट्रा” , प्रशांत मिश्रा द्वारा “विंड एनर्जी “ महविश कादरी द्वारा “ फ्रैंक कैंडन प्रिंसिपल “ पंकज कुमार मौर्य द्वारा “ओशियन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन” देवेश कुमार मिश्रा द्वारा “ हाइड्रो पॉवर एनर्जी “ पर अपने अपने लघु शोध के पत्र प्रस्तुत किए गए । इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने फ़र्मी थ्योरी , सेंट्रल फोर्स प्रॉब्लम लैपलेस एंड फ़ॉरियर ट्रांसफॉर्मेशन , ऑप्टिकल सेंसर, स्पेशल फंक्शन,काम्प्लेक्स वेरिएबल , शेल मॉडल व न्यूक्लियर एनर्जी आदि जैसे टॉपिक पर आधारित अपने अपने शोध प्रस्तुत किए गए ।

इस अवसर पर डॉ देव नारायण पांडे , डॉ अवनीश मिश्रा , शोभित मौर्य व अनुराधा गुप्ता द्वारा भविष्य में भौतिकी के क्षेत्र में कैरियर के अवसर पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई ।सेमिनार का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रारंभ हुआ । सरस्वती वंदना व स्वागत गीत अंजलि अग्रहरि , काजल पांडे व दीपांशी मिश्रा द्वारा तथा संचालन आयुष तिवारी द्वारा किया गया ।

सेमिनार में अपना प्रस्तुतिकरण करने वाले मनीष, मधु, नंदिता सिंह, ज्ञानेश, प्रज्ञा, देवेश, सुभी, जितेंद्र चौहान, मोनिका, शुभांगी, श्यामू, महफूज, सोनाली, वशिष्ठ तिवारी, रुश्दा फातिमा, ओंकार नाथ मिश्रा, संजय, दीपाली, अजय कुमार, नितेश, शुभी सिंह, पवन दीपांशी, प्रगति, महेंद्र व अखिलेश यादव प्रमुख रहे । सेमिनार को सफल बनाने में भौतिकी विभाग के लैब असिस्टेंट आशीष चौधरी व सहायक राम बचन, संजय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: