अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

ज़िन्दगी नहीं मौत बांटते हैं यहाँ के डाक्टर, ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ा टिशू पेपर, जिम्मेदारों ने ओढ़ी ख़ामोशी, देखें वीडियो

भ्रस्ट आचरण के साथ अयोग्यता का भी दे रहे प्रमाण 

शिकायत पर कार्यवाई की जगह सीएमओ का रहा “नो कमेंट” वाला रवैया 

गोण्डा। अभीतक आपके सामने जिले के सरकारी डाक्टर या कहे दरिंदो के भ्रस्टाचार रूपी कई काले कारनामें आये होंगे लेकिन उनकी अयोग्यता और लापरवाही के ऐसे कृत्य कम ही दिखाई दिए होंगे जिनमे अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचे रोगी को स्वास्थ्य लाभ की जगह अपने सामने मौत नाचती दिखाई देने लगी हो, जी हाँ कुछ ऐसा ही मामला जिले के जिला महिला अस्पताल से सामने आया है जिसमे बच्चे को जन्म देने पहुंची महिला के ऑपरेशन के बाद उसकी पेट में टिशू पेपर छोड़ दिया गया जिससे उपजी नई समस्या के कारण महिला को जीवन मृत्यु से संघर्ष करना पड़ रहा है, खास बात तो ये है की शिकायत पर ऐसे अयोग्य चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाई की जगह जिले की सी एम ओ ने “नो कमेंट” का रवैया अपनाना ज्यादा जरुरी समझा।

घटना विगत 11 जनवरी की है ज़ब थाना तरबगंज के ग्राम करनीपुर निवासी जयशंकर मिश्र ने अपनी पत्नी को सीजर ऑपरेशन के लिए जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसका ऑपरेशन चिकित्सालय में तैनात डा अमित त्रिपाठी ने किया। शिकायत के अनुसार ऑपरेशन के बाद महिला डा की देखरेख में 18 जनवरी तक रही।

डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुँचते ही महिला को भयंकर दर्द और रक्त श्राव की समस्या शुरू हुई, परेशान हाल परिजन महिला को लेकर तत्काल अयोध्या के चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहाँ डॉ उषा मल्होत्रा के निर्देश पर कराये गए अल्ट्रासॉउन्ड में पता चला की महिला के पेट में टिशू पेपर है जिसके कारण समस्या उत्पन्न हुई है।

पीड़ित जयशंकर मिश्र का कहना है की इसके उपरांत पत्नी को गोण्डा में भी डॉ आर एस तिवारी को भी दिखाया गया जिनके द्वारा कराये गए एक्स रे में भी पेट में टिशू पेपर होने की पुष्टि हुई जिसके साथ डॉ अमित मिश्र की लापरवाही या कहे अयोग्यता की भी पुष्टि हो गईं।

पूरे प्रकरण में सबसे खास बात तो ये है की डॉ की इस लापरवाही से उत्पन्न हुई परिस्थिति की शिकायत पर कठोर कार्यवाई की अपेक्षा लेकर जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की मुखिया जिला चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंचे पीड़ित की वहां से भी निराशा ही हाथ लगी, शिकायत को लेना लेकिन पीड़ित को किसी भी तरह का आश्वासन न देना इस बात को दर्शाता है की सी एम ओ अपनी जिम्मेदारी और जनता के स्वास्थ्य के प्रति कितनी गंभीर हैं।

हालांकि इसलिए विषय पर ज़ब हमारे संवाददाता द्वारा सी एम ओ से सम्पर्क किया गया तो उनके अर्दली ने फोन रिसीव करते हुए बताया की मैडम निरिक्षण पर है, ये पूछने पर की निरिक्षण कहाँ चल रहा है तो अर्दली ने इसका जवाब बिना मैडम की अनुमति लिए बताने से इंकार कर दिया, अर्दली का ये जवाब कहीं न कहीं इस बात की ओर भी इशारा करता है की मैडम जहाँ मीडिया के सवालों से बचने का प्रयास कर रही हैं वहीं अपने आरोपी और नकारे डाक्टरों को बचाने का भी प्रयास कर रही हैं।

वहीं इस पूरे प्रकरण पर ज़ब आरोपी डॉ अमित त्रिपाठी से बात की गईं तो उन्होंने पूरे प्रकरण से ही इंकार करते हुए कहा की जिस तरह के सामान के पेट में छूटे होने की बात की जा रही हैं ऐसी किसी भी वस्तु का प्रयोग ही नहीं किया जाता लेकिन फिर भी ऐसी कोई बात उन्हें लग रही हैं तो जाँच करा ली जाये जो भी होगा सामने आ जायेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: