अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

युवती को लेकर युवक हुआ फरार, दो समुदायों का है मामला

परिजनों ने जबरन भगा ले जाने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

गोंडा। थाना इटियाथोक अंतर्गत ग्रामसभा गिलौली में एक मुस्लिम युवती को हिंदू धर्म का युवक लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने पर की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार इटियाथोक थाना अंतर्गत गिलौली ग्राम सभा में एक 20 वर्षीय मुस्लिम युवती को गांव का ही एक हिंदू युवक 28 जुलाई को लेकर फरार हो गया। घर वालो ने दो दिनों तक लड़की तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। 30 जुलाई को घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इटियाथोक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले में धारा बीएनएस 2023 के धारा 87 अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन पांच दिन बीत जाने के पश्चात भी युवती का कोई पता नहीं चला। शनिवार को परिजन इस मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया कि घर के सामने रहने वाला एक युवक उनकी लड़की को जबरन बहला फुसला कर भागा ले गया है, और जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। इंकार करने पर युवती की हत्या कर दिए जाने की धमकी परिजनों को दे रहा है।

इस बारे में कोतवाल इटियाथोक ने बताया की युवती की तलाश की जा रही है। घर वालों को संयम बरतने को कहा गया है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: