बालपुर गोण्डा । थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के अंतर्गत, ग्राम पंचायत धनखर में’ सोमवार शाम को बंदरे बाबा मंदिर के पास गन्ने के खेत मे एक नवयुवक का शव पड़ा मिला । जिसे वहाँ स्थानिये निवासी, रामकेवल का बेटा ने देखकर चौक गया । और शोर मचाया शोर को सुनते हुए वहाँ , अरुण तिवारी सहित बहुत सारे लोग आ पहुँचे पहुँचने के बाद। अरुण तिवारी ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सतीश यादव और देहात कोतवाली पुलिस को दी । सूचना पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक “महेन्द्र कुमार, कोतवाल राजेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस प्रशासन अधिकारी शव को कब्जे में चल दिये ।
इतने में मृतक के कुछ परिवारजन आ पहुचे । परिवार जन ने पुलिस से मृतक के शव को देखकर पहिचान करने को कहा । पुलिस अधिकारियों ने परिवारजन में से दो लोगों को साथ मे गाड़ी में बैठा लिया। और कहा कि चलिए वहाँ पहचान करते हैं ।
मृतक के भाई ने साथ मे जाकर , मृतक का शव की पहचान की । और बताया मृतक का नाम “ तुलसीरामपुत्र रामप्रताप, थाना क्षेत्र कोतवाली करनैलगंज, ग्राम पंचायत चकसनिया
मजरे कोरिपुरवा का रहने वाला तुलसीराम दो दिन पहले घर ने निकले थे । जो घर वापस लौट कर नही गए काफी देर तक शाम को वापस घर न जाने पर परिवार जन के खोज करने पर पता न चला । किसी तरह पता चला भी तो मिला
तुलसीराम का मृतक शव।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।