उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

कोरोना ने दिखाई दया तो दावानल ने किया दाने दाने को मोहताज

Written by Reena Tripathi

बालपुर (गोण्डा) । थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोगिया के मजरे लंबुइया में बच्चा राम के यहाँ दोपहर अचानक आग लग गयी जिससे घर का पूरा समान जल कर राख हो गया।

ग्रामीण प्रदीप का कहना है कि बच्चा राम अपने परिवार के भरण पोषण के लिये राजस्थान में रहते हैं, घर पर उनकी पत्नी मनीषा अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रहकर किसी तरह गुजर बसर करती थी, मनीषा घर से खेत मे जानवर के लिए चारा लेने गयी थी कि अचानक उनके घर मे आग लग गयी, आग लगते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया और आग को बुझाने लगे लेकिन आग बुझाते बुझाते पूरा घर का सामान जल कर राख हो गया !

पीड़ित मनीषा का कहना है कि घर मे रखा दस हजार रुपये बच्चों के कपड़े सहित सभी समान जल कर राख हो गया जानकारी के बाद ग्राम पंचायत प्रधान अशोक कुमार मौके पर पहुंच कर लेखपाल अशोक कुमार को सूचित करके पीड़ित को कोटेदार से राशन दिलाया और साथ में ग्राम प्रधान ने आर्थिक मदद देने की बात कही।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this:
Close
Close
Close
Close