उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

एन एस एस के स्वयंसेवी जनता के साथ कर रहे पशु पक्षियों की सेवा, स्वनिर्मित मास्क कर रहे जरूरतमंदों में वितरित

गोण्डा ! राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस योजना से जुड़े छात्र एवं छात्राओं में मानवीय संवेदना बहुत गहरी होती है ,बच्चे अपने समाज, पर्यावरण और राष्ट्र के प्रति संवेदनशील हो जाते हैं और सभी के प्रति इनका कर्तव्य बोध देखते बनता है उक्त बातें आज जूम ऐप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा ने कही !

वही अशोक श्रोत्री क्षेत्रीय निदेशक ने कहा इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रत्येक प्रहरी से समाज अपेक्षा करता है कि उनके जन धन की रक्षा के लिए एनएसएस के स्वयं सेवी आगे आए !

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम चंद्र अवस्थी ने कहा समाज सेवा सबसे पुनीत कार्य है और ईश्वर ने हमारे स्वयंसेवी ओ को इस कार्य के लिए चुना है इस समय हम सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए देश को करो ना महामारी से बचाने के लिए हम सभी को तत्पर रहना है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉक्टर समीर सिन्हा सहित 7 जिलों के सभी नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे । इस समय जब पूरे विश्व के साथ साथ हमारा देश भी करोना रूपी जंग से संघर्ष कर रहा है श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला, डॉ रेखा शर्मा ,डॉ,लो हंस कल्याणी एवं डॉअवधेश वर्मा के निर्देशन में एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवी एक प्रहरी की भांति समाज, पशु ,पक्षी सभी की सेवा करने में लगे हैं करोना से लोगों को बचाने के लिए सैकड़ों बच्चे मास्क बनाकर अपने आसपास रहने वाले लोगों को दे रहे हैं वही जरूरतमंदों को भोजन ,सैनिटाइजर एवं दवाइयां भी उपलब्ध कराने में लगे हैं

इसी के साथ साथ पशु और पक्षियों की भी पीड़ा को समझते हुए स्वयंसेवी बच्चे इनके चारे और दाने कीभी व्यवस्था कर रहे हैं साथ ही आरोग्य एवं आई गॉट ऐप रजिस्टर करने के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया जनपद गोंडा में इतने व्यापक स्तर पर बच्चों का समाज सेवा में आगे आना हमारे नोडल अधिकारी डॉ जीतेंद्र सिंह के सफल निर्देशन के कारण ही संभव हो सका है । हमारे स्वयंसेवी बच्चे विशेषकर दिव्या मिश्रा, श्रद्धा सिंह ,श्रेया सिंह, सोनम सिंह ,आस्था तिवारी ,सुष्मिता मिश्रा ,प्रिया शुक्ला रजत ,शिवा तिवारी ,राहुल तिवारी ,देवव्रत प्रियव्रत ,प्रदीप यादव ,रूबी यादव की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: