लॉक डाउन 3.0 तक लगभग 2200 परिवारों का बन चुके हैं सहारा।
हल्दुचौड़ (उत्तराखंड) ! सोशल मीडिया अक्सर विवादों की वजह तो बनती है पर ऐसा पहली बार हुआ है कि सोशल मीडिया से कोई कैंपेन उठा हो और गरीब बेसहारा लोगों का ऐसा सहारा बना हो । और जो गरीब व असहाय लोग उन्हें एक आशा की किरण के रूप में देखें कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं हल्दुचौड निवासी पीयूष जोशी व उनकी टीम
जिन्होंने लॉक डाउन शुरू होने के समय से राशन वितरण का कार्य शुरू किया व असहाय लोगों तक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया जो कि लोग डाउन शुरू होने के कुछ दिनों बाद लगभग 31 मार्च से शुरू यह कारवां निरंतर जारी है ओर अभी तक लगभग 2200 परिवारों को राशन किट उपलभ्ध करा चुके है जिसमे 5 किलो आटा 5 किलो चावल तेल मसाले आदि है।
इसी क्रम में पीयूष जोशी व उनकी टीम कोरोना वारियर्स द्वारा लालकुआ के विभिन्न क्षेत्रों में बेडीपराव, बजरी कंपनी,हल्दूचौड़ दीना आदि विभिन्न स्थानों पर राशन वितरण किया। जिसमें विधवा विकलांग मजदूर प्रवासी व अन्य लोगो के लगभग 45 परिवार शामिल थे।
इस पर कोरोना वारियर्स के स्टेट कोऑर्डिनेटर पीयूष जोशी बताते हैं कि उनके द्वारा यह अभियान निरंतर जारी है जिससे उनका मकसद यही है कि इस महामारी के दौर में कोई भी भूखा ना सोए व इस कार्य के लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आघे आने की बात कही ,उन्होंने कहा कि जब तक सामर्थ्य होगी वह जब तक लोगो का सहयोग मिलता रहेगा ” कोई न सोये भूखा अभियान” जारी रहेगा।
इस दौरान समाजसेवी जीवन बोरा समाज सेवी अनिल टम्टा, देवेश कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य पुष्पा जोशी, तुलसी कांडपाल, शांति दुमका, राधा दुमका आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.